वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई उसी के अगले दिन भी दिल्ली में हालत खराब रहे।
21 November 2024 08:19 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Delhi
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि सुबह 8:00 बजे दिल्ली का एकयूआई 488 और कुछ इलाकों में 500 भी दर्ज किया गया जो की गंभीर श्रेणी में आता है। इस तेरे की हवा को बच्चों बुजुर्गों सांस की बीमारी वाले लोगों और कमजोर दिल वालों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना जाता है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम और ओड इवन स्कीम लागू करने पर चर्चा हो रही है और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा प्रदूषण के खतरनाक स्वरूप से निपटने के लिए ग्रेप 4 लागू किए गए हैं इसके प्रभाव का विश्लेषण अभी किया जा रहा है गोपाल राय ने केंद्र की सरकार को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग भी की है गोपाल राय ने आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को तीन बार पत्र लिखकर कृत्रिम बारिश के लिए मंजूरी मांगी लेकिन कोई जवाब नहीं आया दिल्ली में धुंध की मोटी परत हवा या बारिश से ही टूट सकती है कृत्रिम बारिश व्यावहारिक आपातकालीन उपाय है दिल्ली सरकार इसके पैसे देने के लिए तैयार है लेकिन अनुभूति की जरूरत पड़ेगी जो केंद्र सरकार ही दे सकती है।
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने भी कहा कि एनसीआर में प्रदूषण गंभीर स्तर पर है और इसे देखते हुए सभी जजों से डिजिटल सुनवाई की अनुमति देने को कहा गया है।