यह लेख 20 August 2024 का है।
कोलकाता में 21 वर्षीय ट्रेनि डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में एक पन्ने ने सस्पेंस बढ़ा दिया
20 August 2024 19:40 IST
| लेखक:
The Pillar Team
State

कोलकाता में 21 वर्षीय ट्रेनि डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में एक पन्ने ने सस्पेंस बढ़ा दिया दरअसल सोमवार को मृतका के पिता ने बताया की बेटी रोज दिन भर की घटनाक्रमों को अपनी डायरी में लिखती थी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को दिन में उसने कुछ पेज लिखे थे इनमें से एक पन्ना मुझे फोटो खींचकर भेजा था पुलिस को मिली डायरी से यह पेज गायब है यदि सीबीआई मुझे पेज मांगेगा तो मैं सबूत के तौर पर दूंगा इस पेज में क्या लिखा है
इस पर पिता ने कुछ नहीं बताया सिर्फ इतना कहा कि अस्पताल की मौजूदा हालात का जिक्र बेटी ने किया था पिता का बयान सामने आते ही सीबीआई टीम दोपहर बाद उनके घर पहुंच गई और उसे पेज की तस्वीर ले ली पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पास इस बात का सबूत है की डायरी के कई अहम पन्ने पुलिस ने ही फाड़े थे।
इतना ही नहीं बरामद होने के समय शव स्थिति में था उसे स्थिति में हमें नहीं दिखाया गया पुलिस पर हमें भरोसा नहीं था इसलिए हम सीबीआई जांच के लिए अदालत के फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्य बेंच इस पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।
इधर फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही। इसलिए फेमा ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया।
इस बीच मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गया। इसमें त्रिनी डॉक्टर के शरीर पर बाहर 16 और अंदर 9 जगह गहरी छोटे मिली। इनमें सर गाल होठ नाक दाहिने जबड़े ठुड्डी बाएं हाथ बाएं कंधे बाएं घुटने और प्राइवेट पार्ट शामिल है।