यह लेख 02 August 2024 का है।
कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर शब्द बाण छोड़े।
2 August 2024 18:58 IST
| लेखक:
The Pillar Team
State

कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर शब्द बाण छोड़े। योगी आदित्यनाथ ने सपा सदस्यों से मुखातिब होते हुए कहा। आपको बुलडोजर से डर लगता है लेकिन यह निर्दोष के लिए नहीं है बल्कि उन अपराधियों के लिए है जो प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं प्रदेश के व्यापारियों और बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं। मैं यहां नौकरी करने के लिए नहीं आया हूं मेरा दायित्व बनता है कि अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो वह भुगतेगा भी। मैं अपना दायित्व मानता हूं कि हम लोग उससे लड़ेंगे। यह हमारी सामान्य लड़ाई नहीं है यह प्रतिष्ठा की लड़ाई भी नहीं है मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो उससे ज्यादा प्रतिष्ठा मुझे अपने मठ में मिल जाती है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने विपक्षी इंडिया एलाइंस के घटक दलों समाजवादी पार्टी सपा और कांग्रेस पर करारा तंज करते हुए कहा कि वर्ष 2027 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में सपा सफा चट होने जा रही है और भाजपा कांग्रेस के ₹100000 के ब्रांड का हिसाब मांगेगी।
राहुल द्वारा अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में महिलाओं और युवाओं को हर साल ₹100000 की सहायता देने के वादे के लिए खटाखट शब्द का इस्तेमाल किए जाने का जिक्र करते हुए कहा चुनाव में खट्टा खटाखट खटाखट एक लाख का वह बॉन्ड कहां गया?
योगी आदित्यनाथ ने सपा सदस्यों से मुखातिब होते हुए कहा मैं कह सकता हूं कि खटाखट नहीं 27 में सफाचट की तैयारी रखिए तब हम 1 लाख के बॉन्ड का हिसाब मांगेंगे।