The Pillar Logo

दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद,भाजपा ने कहा है कि हम विकसित दिल्ली का बजट…

दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद,भाजपा ने कहा है कि हम विकसित दिल्ली का बजट…


दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद,भाजपा ने कहा है कि हम विकसित दिल्ली का बजट 2025-26 को 24 मार्च से 26 मार्च के बीच प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं ।

दिल्ली की जनता ने हमारी पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका दिया है हम जनता की सारी आकांक्षाओं,अपेक्षाओं और संभावनाओं की पूर्ति के लिए संकल्पित हैं । सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेते हुए उनके सुझावों को शामिल करने का प्रयास करेगी ।

ADVERTISEMENT

यह बजट विकसित दिल्ली का बजट होगा सरकार का ध्यान दिल्ली के हर वर्ग के विकास उन्नति और कल्याण पर है
सरकार ने दिल्ली में दो तरह से सुझाव मांगे हैं एक संगठनों को अलग-अलग समय पर बुलाया है दूसरा व्हाट्सएप नंबर और मेल आईडी भेज करके जनता से सुझाव मांगे हैं दिल्ली के हर कोने से हर वर्ग के सुझावों को मंथन करके बजट में रखा जाएगा इसी को ध्यान में रखते हुए

5 -मार्च को महिला संगठन को विधानसभा में बुलाया है
6 -मार्च को शिक्षा संगठन को बुलाया गया है
7 -मार्च को व्यापारी संगठनों को बुलाया गया है
8 -मार्च को किसान संगठनों को बुलाया गया है जिससे उनका सुझाव लेकर बचत तैयार की जा सके।
साथ ही साथ ऑटो चालक,ई रिक्शा चालक व अन्य इस तरह के संगठन के लोग और सामान्य जनों को भी अलग-अलग समय पर बुलाया गया है जिससे कि हॉट एंड हो स्टैंड जैसी अलग उनकी समस्याओं को सुनकर समझकर निराकरण हेतु बजट में

ADVERTISEMENT

प्रावधान किया जा सकें साथ ही साथ जनता से कुछ मुख्य मुद्दों परसुझाव मांगे हैं जैसे
१.महिला आर्थिक विकास
२. स्वास्थ्य सेवा विस्तार
३. ⁠ प्रदूषण नियंत्रण
४. ⁠ सार्वजनिक परिवहन का सुधार
५. ⁠ नौकरियां सृजन के संबंध में
६. ⁠ शिक्षा की बेहतरीन संबंध में
७. ⁠ गरीबों को सस्ता एवं पोषण युक्त भोजन व्यवस्था के संबंध में
८. ⁠ यमुना की सफाई
९. ⁠ नागरिकों के कल्याण पर ध्यान दिया जाएगा ।
१०. ⁠आप इन सभी मुद्दों पर अपना सुझाव सरकार को निम्नलिखित व्हाट्सएप नंबर और मेल आईडी पर भेज सकते हैं WhatsApp No 9999962025
ViksitDekhiBudget_25@delhi.gov.in


Comments

Related