दिल्ली में मनचलों और अपराधियों की खैर नहीं ।
24 March 2025 15:48 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Delhi

UP की एंटी रोमियो स्क्वायड की तरह होगा दिल्ली में टीजिंग स्क्वायड ।
दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार मनचलों और अपराधियों पर कसेगी शिकंजा कानून व्यवस्था में होगा सुधार सुरक्षित होगी दिल्ली।
- दिल्ली के सभी संवेदनशील एरिया में depute किए जाएंगे स्क्वायड
- राजधानी दिल्ली के प्रत्येक जिले में कम से कम दो विशेष स्क्वायड दस्ते तैनात किए जाएंगे।
- एन्टी रोमियो स्क्वायड की तरह से दिल्ली में होगा “ईव टिजिंग स्क्वायड जो शिष्टाचार स्क्वायड “ के नाम से जाना जाएगा ।
सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा राजधानी दिल्ली में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन रही है । महिलाओं की तरफ से आए दिन छेड़छाड़ और उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराई जाती रही है लेकिन अब सड़कों और गलियों में घूमने वाले मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली में एंटी टीजिंग स्क्वायड तैनात किए जाएंगे । इसको “शिष्टाचार स्क्वायड “ नाम दिया गया है ।
आला अधिकारियों के अनुसार महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले हॉटस्पॉट और छेड़खानी वाले क्षेत्र की पहचान करेंगे , ऐसे क्षेत्र की सूची महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई (SPWAC) एक के DCP के साथ सझा करनी होगी ।
दस्ते में अपराधियों और मनचले की पहचान करने के लिए और उन्हें रोकने के लिए सादा ड्रेस में महिला पुलिस ऑफिसर भी तैनात होगी।
काम कैसे करेगा दिल्ली शिष्टाचार स्क्वायड
- प्रत्येक स्क्वायड दस्ते को प्रत्येक दिन संवेदनशील एरिया में गस्त करनी होगी ।
- सप्ताह भर के दौरान सभी हॉटस्पॉट कवर करने होंगे ।
- प्रत्येक जिले का पुलिस उपयुक्त इन दस्तों की निगरानी करेगा
- जिला ACP & CAW सेल के अधिकारी इसकी तैनाती की रूपरेखा तैयार करेंगे ।
- स्थान पहचान के लिए स्वंसेवकों के साथ और सहयोग का सुझाव देने हेतु दस्ते बस स्टैंड,मेट्रो स्टेशन,बाजार,पार्क,स्कूल कॉलेज के आसपास और अन्य संवेदनशील एरिया में सक्रिय रहेंगे ।
- महिला पुलिसकर्मी भी इस मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ताकि पीड़ित महिलाएं बिना झिझक अपनी शिकायत दर्ज कर सके।