The Pillar Logo

दिल्ली में ग्रेप तीन लागू होने के बाद प्रदूषण शुक्रवार को कम देखने को मिला।

दिल्ली में ग्रेप तीन लागू होने के बाद प्रदूषण शुक्रवार को कम देखने को मिला।

delhi

दिल्ली में ग्रेप तीन लागू होने के बाद प्रदूषण शुक्रवार को कम देखने को मिला। इसके बावजूद शुक्रवार को दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित शहर दर्ज हुआ।

सुबह 7:00 बजे दिल्ली का प्रदूषण औसत 409 एक यूआई था जो देश के सभी शहरों से सबसे ज्यादा है दिल्ली के सभी इलाकों में प्रदूषण का चार्ट लाल नजर आया। ग्रैप 3 की पाबंदियां और उपायों के बावजूद शुक्रवार को 26 इलाकों में प्रदूषण का स्टार 400 से 500 यानी बहुत गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ।

ADVERTISEMENT

इस और 14 इलाकों में प्रदूषण 300 से 400 के बीच बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा प्रदूषण जहांगीरपुरी 459 और सबसे कम अरविंदो मार्ग 301 दर्ज किया गया। दिल्ली में सुबह शाम सर्दी का एहसास शुरू हो गया है उसे पढ़ने वाली ठंड से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है मौसम विभाग के अनुसार 17 नवंबर तक आसमान साफ रहने की उम्मीद है हालांकि कुछ लाखों में

सुबह के वक्त हल्के से माध्यम कोहरा रह सकता है।
मौसम विभाग में इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है अगले तीन दिन ज्यादा से ज्यादा तापमान 30 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है 18 नवंबर से तापमान और गिर जाएगा जब अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 15 रह सकता है।

ADVERTISEMENT

इस पर राजेंद्र कपूर ऑल इंडिया मोटर एवं गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि कोहरे के दौरान सभी सुरक्षा निर्देशों का शक्ति से पालन करें जल्दबाजी से बच्चे ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाए और जान माल की हानि से बचा जा सके विशेष रूप से ट्रक मालिकों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों को हिदायत दी गई है कि वह चालकों पर सामान जल्दी पहुंचने का दबाव न डालें ताकि वह सुरक्षित ढंग से बिना तनाव की यात्रा कर सके।


Comments

Related