दिल्ली में 8वा विधानसभा सत्र 24 तारीख से चालू हो चुका है जो की 28 तारीख तक चलने वाला है इसी बीच सदन में…
28 February 2025 19:50 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Delhi

दिल्ली में 8वा विधानसभा सत्र 24 तारीख से चालू हो चुका है जो की 28 तारीख तक चलने वाला है इसी बीच सदन में हंगामा के साथ-साथ और कुछ अलग तस्वीर सामने आ रही है दरअसल सदन में विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए आरती श्री मार लेना नहीं है जो की आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधानसभा से विधायक है वह दिल्ली की पूर्व महिला मुख्यमंत्री भी दे रही है
इस वक्त आतिशी मार लेना नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अदा कर रही है 24 फरवरी को आतिश मार लेना ने सदन के अंदर मुख्यमंत्री कार्यालय में से बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर हटाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा जिस पर कार्यवाही करते हुए सदन के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी मार लेना के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के बेस और विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया यहां तक की सदन के परिसर तक घुसने तक से रोक लगा दिए जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के सभी निलंबित विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं
हमारे संवाददाता ने मोती नगर के विधायक जरनैल सिंह से खास बातचीत की इस पूरे वाक्य को लेकर जिस पर उन्होंने जमकर विजेंद्र गुप्ता व भारतीय जनता पार्टी पर निशान सदा जरनैल सिंह का कहना है कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि विपक्ष की भूमिका अध्याय करने वाले हैं सभी नेताओं को सदन के परिसर तक जाने से रोक लिया गया है 3 लेयर्स की बैरिकेडिंग्स लगाई गई है और दिल्ली पुलिस सभी विपक्षी नेताओं को सदन के आसपास भी भड़काने नहीं दे रहे हैं जनरल सिंह का यह भी कहना है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के अंदर तानाशाही कर रही है और यह सरकार अंबेडकर विरोधी सरकार हैं