The Pillar Logo

यूरोप में दक्षिण पंथ की ओर बढ़ रहा है पिछले 5 साल के दौरान यहां दक्षिणपंथी पार्टियों निषाद देश में सत्ता हासिल की है

यूरोप में दक्षिण पंथ की ओर बढ़ रहा है पिछले 5 साल के दौरान यहां दक्षिणपंथी पार्टियों निषाद देश में सत्ता हासिल की है


यूरोप में दक्षिण पंथ की ओर बढ़ रहा है पिछले 5 साल के दौरान यहां दक्षिणपंथी पार्टियों निषाद देश में सत्ता हासिल की है जबकि इससे पहले यूरोप के किसी भी देश में दक्षिणपंथी पार्टी सत्ता में काबिज नहीं थी वर्तमान में इटली फिनलैंड हंगरी क्रोएशिया नीदरलैंड्स आदि में राष्ट्रवादी सरकारी हैं

इसी महीने के अंत में आस्ट्रिया में होने वाले चुनाव में राष्ट्रवादी फ्रीडम पार्टी जीत की ओर दिखाई पड़ रही है सर्वे के अनुसार फ्रीडम पार्टी को लगभग 27 प्रतिशत वोट मिलने दिखाई पड़ रहे हैं यूरोपियन देश ऑस्ट्रिया इसलिए भी हम है क्योंकि यह यूरोप के चंद तटस्थ देश में से एक है।

ADVERTISEMENT

लगभग 70 साल से तटस्थ रहे ऑस्ट्रिया में दक्षिणपंथी पार्टी का उपहार होना एक बड़ा सियासी फिर बदला है अब तक ऑस्ट्रिया किसी भी सैन्य अथवा राजनीतिक विचारधारा वाला देश नहीं रहा यहां पर मध्य मार्गी समाजवादी रुझान वाली पार्टी ही सत्ता में रही है लेकिन अब यहां राष्ट्रवादी फ्रीडम पार्टी समाजवादी पार्टियों को प्रवासियों के मुद्दे पर पछाड़ रही है

यूरोप में प्रवासी सबसे बड़ा मुद्दा है इटली में जार्जिया मेलोनी इसी मुद्दे पर चुनाव जीती और अब प्रधानमंत्री है राष्ट्रवादी पार्टियों अपने देश में प्रवासियों का विरोध करती है हाल में संपन्न जर्मनी के दो राज्यों के चुनाव में दक्षिणपंथी ने आश्चर्य जनक प्रदर्शन किया कभी वामपंथी गढ़ माने जाने वाले थुरिनजिया में एएएफडी ने जीत हासिल की जबकि दूसरे राज्य सेक्सूनी में बढ़त हासिल की।

ADVERTISEMENT

Comments

Related