यह लेख 09 July 2024 का है।
यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को मची भगदड़ की शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है।
9 July 2024 17:39 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Uttar Pradesh

यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को मची भगदड़ की शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है। एडीजी जोन आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की एसआईटी ने कार्यक्रम आयोजकों को जिम्मेदार माना है एसआईटी ने कुल 125 लोगों के बयान दर्ज किए थे उनके अनुसार दुर्घटना के पीछे साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है मामले की तह तक पहुंचाने के लिए जांच की जरूरत है एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम, सीओ वह तहसीलदार सहित कुल 6 लोगों को निलंबित किया गया है।
एसआईटी में अपनी रिपोर्ट में नारायण साकार हरि को जिम्मेदार नहीं माना रिपोर्ट में कहा गया कि हाथरस में भीड़ को बुला तो लिया गया लेकिन पर्याप्त इंतजाम नहीं किए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया वरिष्ठ अधिकारियों को भी पूरी जानकारी नहीं दी गई सिकंदराराउ के फुलरई गांव में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी 121 लोगों की मौत हो गई थी तथा 31 अन्य घायल हो गए थे।
सीट में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की शासन ने उप जिला मजिस्ट्रेट सिकंदरा राव पुलिस क्षेत्र अधिकारी सिकंद्राराऊ थाना अध्यक्ष सिकंद्राराऊ तहसीलदार सिकंद्राराऊ चौकी इंचार्ज कचौरा और चौकी इंचार्ज पोरा को निलंबित कर दिया