यह लेख 03 July 2024 का है।
यूपी के हाथरस जिले के पुलराई गांव में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ में 116 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई
3 July 2024 16:49 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Accident

यूपी के हाथरस जिले के पुलराई गांव में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ में 116 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई, इनमें 108 महिलाएं साथ बच्चे और एक पुरुष है सैकड़ो घायलों में से कई गंभीर है इससे मृतकों की संख्या बढ़ाने की आशंका है भोले बाबा हर महीने पहले मंगलवार को सत्संग करते हैं जिसमें यूपी राजस्थान हरियाणा मध्य प्रदेश पंजाब से लोग आते हैं ऐसा ही आयोजन हाथरस में था जिसमें करीब 80 हजार लोग पहुंचे थे प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया दोपहर 1:30 बजे सत्संग के बाद बाबा निकलने लगे तो श्रद्धालु पैर छूने के लिए आगे बढ़े भीड़ देख सेवादार बाबा को सत्संग स्थल के पिछले दरवाजे से निकलने लगे इस बीच बाबा के पास पहुंचने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गई काफिला निकालने के लिए सेवादार लोगों को धकेल कर रास्ता बनाने लगे इससे भगदड़ मच गई मौके पर कई लोग दब गए घटना के बाद से बाबा सामने नहीं आए हैं सूत्रों के अनुसार वह देर रात मैनपुरी स्थित राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम पहुंचे यहां पर बड़ी संख्या में उनके अनुयायी है पुलिस आश्रम में नहीं जा सकी
आयोजकों पर होगा गैर इरादतन हत्या का केस बाबा की गिरफ्तारी के सवाल पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा अभी कुछ नहीं कह सकते जांच जारी है सीएस मनोज सिंह ने बताया उच्च स्तरीय कमेटी 24 घंटे में रिपोर्ट देगी आयोजकों पर गैर इरादतन हत्या का कैसे होगा।

Youtube
Twitter