The Pillar Logo

यदि आप भी हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे है तो एक बार इस खबर पर ध्यान जरूर दीजियेगा

यदि आप भी हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे है तो एक बार इस खबर पर ध्यान जरूर दीजियेगा

mahakumbh

यदि आप भी हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे है तो एक बार इस खबर पर ध्यान जरूर दीजियेगा।
दरअसल प्रयागराज जाने के सभी रास्तों में पिछले 3 दिन से यूपी से लेकर एमपी तक 300 किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो रखी है जो सफर 12 घंटे का था उसमें 30 घंटे से भी ज्यादा लग रहे है।

महाकुंभ के तीनों अमृत स्नान निपट चुके हैं लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु लगातार स्नान के लिए आ रहे है। इस जाम से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने 51 टीमें लगा रखी है साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा स्पेशल आईएएस और आईपीएस ऑफिसर्स को इस काम में लगा रखा है और सीएम योगी खुद इस पर संज्ञान ले रहे है।

ADVERTISEMENT

Comments

One response to “यदि आप भी हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे है तो एक बार इस खबर पर ध्यान जरूर दीजियेगा”

  1. Anonymous says:

    It is not like that. 12 hour journey will be covered in 15 hours. On entering Pryagraj you can eaisly take dip in three/four hours.
    I could not understand why you making people scarce? It is once in life time occasion.

Related