यह लेख 29 September 2023 का है।
बीजेपी का समीकरण क्या बदल देगा एमपी का रण?
29 September 2023 21:41 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Election News

बीजेपी के दांव का कांग्रेस कैसे करेगी मुकाबला?
मध्य प्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है… और इस बिसात का पहला मोहरा बीजेपी ने चला है… 230 विधानसभा सीटों वाले एमपी में बीजेपी ने उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर दी हैं…. अब तक बीजेपी 79 प्रत्यासियों का ऐलान कर दिया है… लेकिन कांग्रेस की अभी पहली सूची भी जारी नहीं हुई…. बीजेपी की दूसरी सूची आने के बाद एमपी की राजनीति में ऐसा मोड़ आया है कि बड़े-बड़े राजनीतिक पंडित भी हैरान है…. ऐसे-ऐसे दिग्गजों के नाम सामने आए… जिनके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो कि बीजेपी ये चेहरा भी विधानसभा में खुद के लिए वोट मांगता दिखेगा….
बीजेपी की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया गया है… इनमें
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
सांसद राकेश सिंह
सांसद गणेश सिंह
सांसद राव उदय प्रताप सिंह
सांसद रीति पाठक
जैसे बड़े नाम शामिल हैं.. इस सूची में सबसे चौकाने वाला नाम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का है… तोमर एमपी बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं… लेकिन उनका नाम जैसे ही लिस्ट में आया राजनीतिक हल्कों में सरगर्मी बढ़ गई … कांग्रेस जो अब तक अपने को मुकाबले में मजबूत मान रही थी… वो भी इस लिस्ट के आने बाद सोचने पर मजबूर हो गई कि इन चेहरों के सामने किसे मैदान में उतारा जाए…. तो आइए सबसे पहले ये जान लेते हैं कि बीजेपी की इस रणनीति और इन चेहरों को चुनने के पीछे क्या गेम प्लान छिपा है…..
सबसे पहले बात करते हैं.. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिहं तोमर की जो अभी मुरैना से सांसद हैं… लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें मुरैना की दिमनी सीट से उतारा है… आपको बता दें कि तोमर
– मोदी और शाह के भरोसेमं माने जाते हैं
– ग्वालियर-चंबल में कार्यकर्ताओं के एकजुट होने की उम्मीद
– मुरैना जिले की 6 सीटों में 4 सीटें कांग्रेस के पास
– पार्टी को उम्मीद है कि सिंधिया समर्थकों को साध पाएंगे
अब बात करते हैं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की…जो अभी दमोह से सांसद हैं… बीजेपी ने नरसिंहपुर से इन दांव क्यों लगा रही है..
– प्रहलाद पटेल बीजेपी के बड़े ओबीसी नेता हैं
– महाकौशल इलाके में इनका प्रभाव, यहां ओबीसी वोटर ज्यादा
– छोटे भाई जालम सिंह की सर्वे में स्थिति खराब
वहीं बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अभी मंडला से सांसद हैं बीजेपी ने इन्हें निवास विधानसभा से मैदान में उतारा है…
– फग्गन सिंह कुलस्ते की बड़े आदिवासी नेताओं में गिनती
– 2018 में बीजेपी को 84 आदिवासी बहुल सीटों में 34 सीटें मिली थीं
– जबकि 2013 में बीजेपी ने 84 में से 59 सीटें जीती थीं
– महाकौशल में आदिवासियों को साधेंगे
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा से टिकट दिया गया है…इसके पीछे की वजह ये है कि
– कैलाश के जरिए बीजेपी इंदौर की 9 सीटों को साधेगी
– कैलाश इंदौर की 3 विधानसभा सीटों से चुनाव जीत चुके हैं
– मालवा-निमाड़ की 66 सीटों पर फोकस रहेगा
एमपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिहं को जबलपुर पश्चिम से बीजेपी ने मैदान में उतारा है…इसका सीधा मतलब
– पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोट के सामने उतारकर दांव खेला
– लोकसभा के लिए नए चेहरे को उतारने की तैयारी
वहीं सांसद गणेश सिंह सतना से सांसद … बीजेपी ने इन्हें सतना विधानसभा सीट से टिकट दिया है
– गणेश सिंह पिछड़ा वर्ग का बड़ा चेहरा
– लोकसभा चुनाव में यही फैक्टर जीत में बड़ी भूमिका निभाता है
बीजेपी ने सीधी सांसद रीति पाठक को सीधी सीट से मैदान में उतारा है… क्योंकि
– ब्राम्हण मतदाताओं पर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है
– पेशाब कांड की वजह से ब्राम्हण वोटर्स छिटक रहे हैं
बीजेपी ने होशंगाबाद से सांसद राव उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा से मैदान में उतारा है…
बीजेपी के इस दाव का कांग्रेस के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है…लेकिन बीजेपी की इस चाल से एमपी के सियासी संग्राम में रोमांच जरूर आया है… आने वाले समय में बीजेपी की सूची में और बड़े नाम भी हो सकते हैं… चुनाव की हर बड़ी खबरों के लिए देखते रहिए द पिलर….