The Pillar Logo

कांग्रेस की होगी वापसी या BJP की बनेगी सरकार , जनता ने सर्वे में चौंकाया

  यह लेख 30 October 2023 का है।

कांग्रेस की होगी वापसी या BJP की बनेगी सरकार , जनता ने सर्वे में चौंकाया


राजस्थान में 25 नवंबर को होगा मतदान और 3 दिसंबर नतीजे सामने आयेंगे. यहां किस पार्टी की बनेगी सरकार, इस पर द पिलर ने सर्वे किया है.

The Pillar Survey: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है जिसके बाद चुनावी माहौल गर्म है पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तंज कस रहे ।आपको बता दे राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है . जहाँ पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे वहीं राजस्थान के चुनावी सर्वे ने सबको चौंका दिया है । राजस्थान चुनाव को लेकर द पिलर ने सर्वे किया जिसमें लगभग 2500 लोगों की राय ली गई है। राजस्थान में किए गए इस सर्वे में लोगों की राय जानने का प्रयास किया गया और उनसे पूछा गया कि आप किस पार्टी का समर्थन करते हैं या वोट करना चाहते हैं, और आपको क्या लगता है की राजस्थान में कौन बाज़ी मारेगा?. वहीं इसको लेकर जनता की तरफ से चौकानें वाले जवाब मिले हैं।

ADVERTISEMENT

राजस्थान ओपिनियन पोल में लोगों का ये कहना है कि
BJP- 42%
Congress – 41%
कह नहीं सकते – 17%
यानी टक्कर का मुकाबला है मौज़ूदा सरकार और विपक्षी पार्टी में, दोनों के बीच जादा अंतर नहीं है, अब देखना ये है कि असल में किसकी होगी जीत और कौन मारेगा बाज़ी।

आपको बता दें कि राज्य की 200 सीटों पर मतदान किये जायेंगे
राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होंगे । बता दें, राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में मतगणना 3 दिसंबर को होगी . साथ ही बता दें की राजस्थान में कुल मतदाताओं की संख्या 5.26 करोड़ है. इसमें महिला मतदाता 2.15 करोड़ और पुरुष मतदाता 2.73 करोड़ हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने जीता था । पिछले चुनाव में कांग्रेस को 107 और मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 70 सीटें मिली थीं,और बाकी बची सीटें कांग्रेस, आरएलडी, आईएनडी और निर्दलीयों ने जीती थी।

ADVERTISEMENT

Comments

Related