The Pillar Logo

वोट का मरहम लगाकर लोकतंत्र को मजबूत कीजिए : राहुल गांधी

  यह लेख 19 April 2024 का है।

वोट का मरहम लगाकर लोकतंत्र को मजबूत कीजिए : राहुल गांधी


2024 लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक पोस्ट में लिखा, ” आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है. इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए जख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मजबूत कीजिए. नफरत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’.”


Comments

Related