The Pillar Logo

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट फाइनल से हुईं डिसक्वालीफाई

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट फाइनल से हुईं डिसक्वालीफाई

vinesh-phogat

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने 50 किलो कैटेगरी में मंगलवार को एक के बाद एक तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया हालांकि दुखद बात यह है की विनेश फाइनल से डिसक्वालीफाई हो गई। इसकी वजह है उनका 100 ग्राम वजन का बढ़ जाना जिसकी वजह से उन्हें फाइनल खेलने से मना कर दिया गया। ऐसी जीत दर्ज करने वाली विदेश की पहली महिला पहलवान बन गई विनेश ने सबसे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैंपियन रही जापान की यूई सुसाकी को तीन दो से हराया सुसा की 82 माचो से बिना कोई अंक गवाही जीत रही थी क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना को 7-5 से हराया सेमीफाइनल में क्यूबा की गुलजान को एकतरफा 5-0 से हराया 2020 टोक्यो ओलंपिक के बाद विनेश को बैन कर दिया गया था। तब इंडियन रैसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि हमने खोटा सिक्का भेजा था। तब विनेश के आंसू पूरे देश ने देखे थे।

वे महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ सड़क पर उतरी थी 16 महीने पहले विनेश डिप्रेशन में चली गई थी। सड़क पर संघर्ष के दौरान सिर पर चोट आई थी 29 साल की विनेश 2016 में पहला ओलंपिक खेली थी 8 साल से अपनी फिटनेस बरकरार रखी है। इस पर विनेश फोगाट के ताऊजी महावीर सिंह फोगाट ने कहा विनेश ने 24 साल की ख्वाहिश पूरी की उसे लेने में खुद एयरपोर्ट पर जाऊंगा।

ADVERTISEMENT

वहीं दूसरी ओर नीरज चोपड़ा क्वालीफाइंग राउंड में 89.34 मी भाला फेक फाइनल में पहुंचे। टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड जीता था।
हॉकी में जर्मनी से तीन दो से हार कर भारत की गोल्ड और सिल्वर की उम्मीद टूट गई ब्रोंज के लिए स्पेन से बुधवार शाम 5:30 बजे मैच होगा।


Comments

Related