The Pillar Logo

विनेश का वजन तय मानक से अधिक है यह मंगलवार रात ही पता चल गया था उसके बाद पूरे भारतीय दल ने भरसक प्रयास किया

विनेश का वजन तय मानक से अधिक है यह मंगलवार रात ही पता चल गया था उसके बाद पूरे भारतीय दल ने भरसक प्रयास किया

vinesh_phogat

विनेश का वजन तय मानक से अधिक है यह मंगलवार रात ही पता चल गया था उसके बाद पूरे भारतीय दल ने भरसक प्रयास किया कुश्ती के मुकाबले दो दिन चलते हैं दोनों दिन सुबह ओलंपिक एक्सपर्ट के सामने वजन होता है पहले दिन 30 मिनट मिलते हैं कैटिगरी के हिसाब से वजन ज्यादा हो तो खिलाड़ी इस बीच वजन घटाने की कोशिश कर सकते हैं दूसरे दिन 15 मिनट मिलते हैं इस दौरान भी वही प्रक्रिया अपनाई जाती है मंगलवार सुबह 50 किग्रा क्रांतिकारी में विष का वजन 49.90 किग्रा था। उसे दिन विष ने तीन मुकाबले खेले भारतीय समय अनुसार रात 10:50 बजे सेमीफाइनल जीतकर विनेश ने वॉकिंग की।

ज्यादा खाया नहीं हल्का पानी पिया। रात में ही वजन केटेगरी से 1 किलो 700 ग्राम अधिक निकला तो विनेश चिंतित हो गई सो भी नहीं पाई। तड़के 5:30 सौना बाथ लिया। ट्रेडमिल पर दौड़ी लेकिन वजन नहीं घटा भारतीय ओलंपिक संघ के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिनशाव परदीवाला से बात की। कुछ एक्सरसाइज करवाई लेकिन वजन ठहर गया था तत्काल चीफ डी मिशन गगन नारंग, विष के पति सोमवीर राठी और पीटी उषा को सूचना दी गई प्रशिक्षकों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह से बात की सुबह 7:00 से 7:15 बजे के बीच फिर वजन हुआ वह एक किलोग्राम 600 ग्राम घट चुकी थी लेकिन 100 ग्राम अधिक निकला वजन घटाने के लिए समय मांगा गया लेकिन बात नहीं मानी गई इसके बाद विनेश के बाल काटे, कुछ ब्लड निकल उल्टी यूरिन करवाई गई ताकि वजन घटे।

ADVERTISEMENT

कोशिश थी कि पसीना ना निकले नहीं तो डिहाइड्रेशन हो सकता था लेकिन 15 मिनट के बाद भी वजन नहीं घटा तब डॉक्टर परडींवाला ने कहा कि ज्यादा कोशिश की तो सेहत बिगड़ जाएगी उसी के बाद विष को डिसक्वालीफाई करने की घोषणा की गई।


Comments

Related