विधानसभा शत्रु के पहले दिन बस मार्शलों को हटाने को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उपराज्यपाल पर हमला बोला।
27 September 2024 20:13 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Breaking News

विधानसभा शत्रु के पहले दिन बस मार्शलों को हटाने को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उपराज्यपाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 10000 बस मार्शलों को पूरी प्लानिंग के तहत हटाने का काम किया गया है। एलजी का कहना है की बसों में पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है इसलिए बस मार्शलों की जरूरत नहीं है।
एलजी निवास में भी सीसीटीवी कैमरे हैं वहां सभी सिक्योरिटी हटा दें आम आदमी पार्टी विधायकों ने कहा है कि एलजी पर दबाव बनाने के लिए विपक्ष की विधायक भी साथ चलकर उनसे बसों में मार्शलों की बहाली और स्थाई नियुक्ति के लिए मुलाकात करें आम आदमी पार्टी विधायकों ने कहा की चीफ मिनिस्टर और मंत्री सहित 3 अक्टूबर को वह एलजी से मुलाकात करेंगे। सदन में भाजपा के पांच विधायकों ने गरीबों को 90000 राशन कार्ड जारी न करने गंदे पानी की आपूर्ति बिजली के नए कनेक्शन न देने एसडीम ऑफिस को गांधीनगर से विवेक विहार स्थाननांतरित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा करने की बात की।
रिज एरिया में 1100 पेड़ को काटने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी विधायक विनय कुमार मिश्रा ने एलजी पर मर्डर का केस चलाने की मांग की मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस एरिया से चोरी छुपे काटे गए करीब 1100 पेड़ का हिसाब मांगा जाएगा इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का मामला चल रहा है।
पेड़ों को काटने के मुद्दे पर सरकार सदन को गुमराह कर रही है सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज का कैंपस बनाते समय कुल 422 पेड़ों को काटने की अनुमति खुद पूर्व चीफ मिनिस्टर केजरीवाल ने दी थी यह कहना विपक्ष का है।