The Pillar Logo

Apple आईफोन हैकिंग मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया बयान, ‘जांच के दिए आदेश, 150 देशों में दिया गया

  यह लेख 01 November 2023 का है।

Apple आईफोन हैकिंग मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया बयान, ‘जांच के दिए आदेश, 150 देशों में दिया गया


एप्पल हैकिंग मामले पर केंद्र सरकार ने मंगलवार 31 अक्टूबर को जांच के आदेश देते हुए कहा कि कुछ लोग देश की प्रगति को देखना नहीं चाहते देश को आगे बढ़ते हुए उनसे देखा नहीं जाता

Apple Hacking: एपल आईफोन हैकिंग के विपक्ष के दावों को केंद्र सरकार ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को खारिज कर दिया केंद्रीय और आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि आरोपों की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENT

अश्विन वैष्णव ने कहा कि कुछ साथियों ने Apple अलर्ट के बारे में संदेश दिए हैं, ऐसे में हम मामले की तह तक जाएंगे. उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा, ”कुछ हमारे आलोचक हैं जो झूठे आरोप हमेशा लगाते रहते हैं. ये देश की प्रगति नहीं चाहते. इसे देश को आगे बढ़ते हुए देखा नहीं जाता साथ ही आपको बता दे की एपल ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी कर दी है है. एपल ने अनुमान के आधार पर मैसेज भेजा है. एपल ने अपना स्पष्टीकरण भी जारी कर दिया है|

वैष्णव ने कहा कि विपक्षी दलों की आदत है कि जब भी कोई अहम मुद्दा नहीं होता तो कहते हैं कि निगरानी हुई है. इन्होंने ये आरोप कुछ साल पहले भी लगाने की कोशिश की थी. इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुई, लेकिन कुछ नहीं निकला. प्रियंका गांधी ने भी दावा किया था कि उनके दो बच्चों का फोन हैक हुआ था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.”   यह सब जनता का ध्यान भटकने के लिए किया जाता है ताकि जनता का ध्यान अहम मुद्दों से हट जाए|

ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शशि थरूर समेत शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और टीएमसी की महुआ मोइत्रा और राघव चढ़ा आम आदमी पार्टी सुमित कई नेताओं ने 31 अक्टूबर को दावा किया कि उन्हें एप्पल के द्वारा चेतावनी मिली है|

साथी आपको बता दें कि विपक्षी नेताओं ने सरकार पर जासूसी के आरोप लगाया राहुल गांधी ने जब कहा कि अडानी से जुड़ा मामला उठाया जाता है तो एजेंसी को जासूसी में लगा दिया जाता है साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी आत्मा अदानी में है तोता कहीं बैठा है राजा कहीं और बैठा हुआ है हकीकत यह है कि सट्टा अदानी जी के हाथ में है|

ADVERTISEMENT

आपको बता दे की मैसेज में यह कहा गया है कि सरकार प्रायोजित हमलावर कहीं दूर से उनके आईफोन के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं यह हमलावर जहां तक है आप कौन है यह क्या करते हैं इसके कारण आपको व्यक्तिगत रूप से निशाना बना रहे है
आपको


Comments

Related