यह लेख 08 May 2024 का है।
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, बांटो और राज करो कांग्रेस को विरासत में प्राप्त हुआ है
8 May 2024 15:09 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Politics

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोरदार निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. र व्यक्ति जानता है कि बांटो और राज करो कांग्रेस को विरासत में प्राप्त हुआ है. सोनिया गांधी ने UPA की चेयरपर्सन के रूप में 2004-2014 के बीच क्या किया था. क्या ये सच नहीं की OBC के आरक्षण पर सेंध लगाने के लिए उस समय जस्टिस रंगनाथ मिश्रा की कमेटी इन्होंने गठित की थी. .भाजपा ने उस समय इसका विरोध किया था, इनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए. भारत में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों में सेंध लगाने वाला है. सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए. चुनाव के दौरान जनता की आंखों में धूल झोंक कर अब ये सत्ता नहीं हथिया पाएंगे.

Youtube
Twitter