यह लेख 27 January 2024 का है।
बिहार के सियासी माहौल में बदलाव की आहट देखने को मिल रही है सत्ताधारी महागठबंधन की एकजुट अब मुश्किल में पड़ गई है।
27 January 2024 15:00 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Bihar

जेडीयू और राजद की की अनबन अब चरण सीमा पर पहुंच गई है बिहार कैबिनेट की गुरुवार को ही बैठक में यह बात साफ नजर आई सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बैठक में शामिल तो हुए मगर एक दूसरे से कोई बात नहीं कि नीतीश कुमार की नाराजगी तब और बढ़ गई जब उन्हें राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक यानि पहले ट्विटर पर किए गए पोस्ट का पता लगा रोहिणी ने इशारों में नीतीश पर निशाना सदा गुरुवार को उन्होंने लिखा की विधि का विधान कौन तले जब खुद की नियत में ही हो कोर्ट नीतीश जानना चाहते हैं कि रोहिणी ने यह किसके लिए लिखा है सूत्रों के मुद्दा पर नीतीश ने राजद से रोहिणी के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जानकारी मांगी है नीतीश के कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने भी की भी खबर सामने आई है साथी आपको बता दे कि वक्त से पहले विधानसभा भंग करने की चर्चा जोर पकड़ रही है ।
जेडीयू और राजद के पिछले कुछ समय से खटपट चल रही है लेकिन बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की केंद्रीय सरकार की घोषणा के बाद यह खुलकर सामने आ गई नीतीश ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए परिवारवाद पर सवाल उठाए इस आरजेडी को कंट्रोल करने वाले लालू परिवार पर निशाने के रूप में देखा गया लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले बिहार की सियासत में बदलाव ही आहट की ओर बोल दे रहा है ।
सिंगापुर में रहने वाली लाल की बेटी रोहिणी आचार्य ने दनादन एक पर पोस्ट कर डाले रोहिणी ने किसी का नाम ना लेते हुए लिखा अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पर कीचड़ उछलना पर कोशिश लगी रहती है बदतमी खिंचा जाता है क्या होगा जब हुआ ना कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन पहले जब खुद की नियत में ही हो कोर्ट रोहिणी का तीसरा पोस्ट था समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दवा है, हवाओं की तरह बदलता जिनकी विचारधारा है ।