मालदीव्स के मंत्रियों ने शायद भारत देखा ही नहीं उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण की खबरें पढ़ी होंगी या फिर मुंबई की बारिश की।
13 January 2024 12:50 IST
| लेखक:
The Pillar Team
International
जब भारतीय पर्यटक परिवार के साथ मालदीव्स में छुट्टियां बिताने जाते तो, उन्हें लगता होगा कि भारत में हमारे जैसा खूबसूरत बीच और द्वीप नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों जब लक्ष्य द्वीप की तस्वीरें शेयर की तो मालदीव्स के कुछ मंत्रियों को मिर्ची लग गई और उन्हें लगा कि शायद भारत ने झटपट बी बना लिया और अब उनका टूरिज्म वाला मुनाफा खत्म होने जा रहा है वह भारत के प्रधानमंत्री पर उल्टे सीधे आरोप लगाने लगे।
वह भूल गए कि पीने के पानी की कमी हो या उनके देश में तख्ता पलट का खतरा भारत हमेशा एक अच्छे पड़ोसी की तरह पहले मदद लेकर दौड़ा है उनके प्रधानमंत्री के खिलाफ एन ऑप्शन आप बोलकर उन्हें खुद अपने देश के लोगों का अहित कर दिया है ।
अब तो नुकसान शुरू भी हो चुका है एक पर #देखो अपना देश और #इंक्रेडिबल इंडिया ट्रेड कर रहा है हाल ही में लक्षद्वीप और मालदीव्स के बीच मचे घमासान के बीच आज को पहले पूरा मामला समझते हैं। दरअसल मालदीव्स के तीन मंत्रियों ने मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की उन्होंने आरोप लगाया कि भारत इस केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव्स के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रुपए पेश करने की कोशिश कर रहा है ।
इसके जवाब में भारतीय उच्च आयोग ने आपत्ति जताई तो फौरन मालदीव्स की सरकार को अपने तीनों मिनिस्टरों मालसा शरीफ मरियम शिवाना और अब्दुल्ला मजीद को सस्पेंड करना पड़ा मालदीप की सरकार ने विवाद बयानों को व्यक्तिगत बताते हुए दूरी भी बना दी यह बयान कितना दे चुका है भारतीय पीएम अपने भूभाग पर जाते हैं तो किसी दूसरे देश को नुकसान कैसे हो गया।
जैसे ही मालदीव्स और लक्षद्वीप के बहस श्री सोशल मीडिया एक पर ताबड़तोड़ ट्वीट आने लगे एक्टर सलमान खान अक्षय कुमार और महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जैसी मशहूर हस्तियों ने लोगों से भारत के खूबसूरत द्वीपों की यात्रा करने की अपील की यहां तक की क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद वीरेंद्र सहवाग जैसे कई जाने-माने शेरों ने मालदीव्स के मंत्रियों को खूब सुनाया सामान्य रूप से देखा जाता है कि भारत के लोग मीडिया में मालदीव्स घूमते हुए फिल्मी सितारों की तस्वीर देखते हैं सोशल मीडिया पर भी भारतीय सितारे वहां छुट्टी मनाते हुए नजर आते हैं और तस्वीरें भी शेयर करते हैं इसे मालदीव्स के टूरिज्म को फायदा होता है।
अब लक्ष्यद्वीप की तस्वीर आने लगी तब तो मालदीव्स को तगड़ा झटका लगा ते ही था मालदीव्स ने फौरन गलती तो सुध ली लेकिन जरा सोचिए जिस देश के अर्थव्यवस्था टूरिज्म पार्टी की हो और उसका पड़ोसी देश 142 करोड़ की जनता हो वहां ऐसी गलती कैसे कर सकता है अगर भारतीय सितारों ने मालदीव्स जाना बंद कर दिया तो उन्हें कितना नुकसान झेलना पड़ेगा भारत के बारे में थोड़ा जानना समझ लेना चाहिए भारत के पास गोवा बीच मुंबई और विशाल दक्षिणी तट ही नहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप जैसी खूबसूरत जगह भी है जहां भारतीय वह सब महसूस करते हैं जिसका आनंद उन्हें मालदीव्स जाकर मिलता है।
अगर हम दुनिया के मैप को ध्यान से देखे तो भारत के दक्षिणी से पश्चिम दिशा में नजर दुदाई जाए तो यह छोटा सा मुल्क हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है वहां की मौजूदा सरकार ने भले ही भारत के खिलाफ कुछ फैसले लिए हो पर पिछली सरकारों में बेहतर संबंध रहे हैं नए राष्ट्रपति को चीन का करीबी माना जा रहा है।
आखिर में यह जान लीजिए कि पीएम मोदी ने लक्ष्यद्वीप की तस्वीरें शेयर करते हुए सिर्फ इतना लिखा था जो लोग रोमांचक अनुभव चाहते हैं लक्षद्वीप उनके लिस्ट में जरूर होना चाहिए मेरे प्रवास के दौरान मैंने अनारकली की भी कोशिश की यह शानदार अनुभव था ऐसे में साफ है कि मालदीव्स के मंत्रियों के पेट में दर्द क्यों हो गया ।
मालदीव्स के मंत्रियों के आपत्तिजनक बयानों से उनका भारी नुकसान हुआ सबसे पहले इस माय ट्रिप ने मालदीव्स के लिए सभी फ्लाइट बुकिंग सस्पेंड करने की घोषणा की दूसरा इसकी जगह ऑनलाइन ट्रैवल सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ने लक्षद्वीप घूमने का कैंपिंग भी शुरू किया है आपको बता दे की मालदीव्स में घूमने जा रहे हैं कई लोगों ने फ्लाइट और होटल बुकिंग कैंसिल करना शुरू कर दिया है वह सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं यहां तक की सोशल मीडिया पर #बॉयकॉट मालदीव्स ट्रेंड कर रहा है आगे मालदीव्स को और भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।।