यह लेख 22 July 2024 का है।
सुप्रीम कोर्ट ने कावड़ यात्रा नेम प्लेट मामले में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और मध्य प्रदेश को नोटिस जारी किया है
22 July 2024 18:45 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Breaking News

सुप्रीम कोर्ट ने कावड़ यात्रा नेम प्लेट मामले में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और मध्य प्रदेश को नोटिस जारी किया है साथ ही अदालत में यह भी कहा कि अगर याचिका करता अन्य राज्यों को भी इसमें शामिल करना चाहते हैं तो उन राज्यों को भी नोटिस जारी किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कावड़ यात्रा नेम प्लेट विवाद में सुनवाई हुई इस दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार के उसे फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है जिसमें कावड़ रूट पर दुकानदारों को अपनी पहचान बताने को कहा था अदालत ने कहा कि दुकानदारों को अपना नाम या पहचान उजागर करने की जरूरत नहीं।
कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को बस खाने का प्रकार बताना होगा दुकान पर शाकाहारी या फिर मांसाहारी किस प्रकार का खाना बेच रहे हैं बस यह बताना होगा।
एनजीओ एसोसिएशन ऑफ सिविल राइट्स ने उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी सोमवार को जस्टिस राय और जस्टिस भट्टी की पीठ ने इस पर सुनवाई की मामले पर सुनवाई के दौरान एनजीओ की ओर से पेश वकील सीयू सिंह ने कहा कि यूपी सरकार के इस फैसले का कोई वैधानिक अधिकार नहीं है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कोई भी कानून पुलिस कमिश्नर को इस तरह की शक्तियां नहीं देता सड़क किनारे चाय की दुकान या ठेला लगाने वाले की ओर से इस तरह की नेम प्लेट लगाने के आदेश देने का कोई फायदा नहीं है।

Youtube
Twitter