यह लेख 02 February 2024 का है।
भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों का मानना है कि राम मंदिर का वादा पूरा हो गया है और अब अगली नजर..
2 February 2024 18:26 IST
| लेखक:
The Pillar Team
BJP

भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों का मानना है कि राम मंदिर का वादा पूरा हो गया है और अब अगली नजर सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट पर है। पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि आने वाले सात दिनों के अंदर देश में सी ए ए लागू हो जाएगा आपको बता दे की शांतनु ठाकुर पश्चिम बंगाल से ही सांसद है शांतनु ठाकुर ने एक जनसभा में कहा कि वह मंच से यह गारंटी दे रहे हैं कि अगले 7 दिन में सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे देश में का ए लागू होगा तो आपको आज बताते हैं कि इसके क्या मायने हैं।
सबसे पहले यह जान ले की सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट 3 पड़ोसी देशों के प्रवासियों की नागरिकता से जुड़ा कानून है यह पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश के प्रवासियों के लिए नियम है कैसा इन तीन देशों के 6 गैर मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता दी जाएगी इसमें गैर मुस्लिम प्रवासियों के लिए नागरिकता के नियमों में डील दी गई है यह हिंदू सिख बौद्ध जैन पारसी और इसी के लिए नागरिकता है सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट 31 दिसंबर 2014 से पहले आए प्रवासियों के लिए है इस एक्ट में नागरिकता कानून 1955 के आधार को शामिल किया गया है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि सी ए एदिसंबर 2019 में संसद के दोनों सदनों से पारित हुआ था यह पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के लिए है इसका मकसद तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता देना है।
सी ए ए में किसी की नागरिकता छीने जाने का प्रावधान नहीं है इसका विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि इसमें तीन देशों के अल्पसंख्यकों को ही शरण देने का प्रावधान है मुस्लिम इसमें शामिल नहीं है नागरिकता दिए जाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी आवेदक अल्पसंख्यकों यानी गैर मुसलमानों को दस्तावेज नहीं देने होंगे नौ राज्यों में जिलों के डीएम को नागरिकता देने का अधिकार होगा।