यह लेख 28 June 2024 का है।
स्पीकर बनते ही इमरजेंसी पर प्रस्ताव लाए बिरला, हुआ विरोध, संसद स्थगित।
28 June 2024 10:35 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Governement

ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने। यह पांचवी बार है, जब कोई स्पीकर एक लोकसभा के कार्यालय से अधिक समय इस पद पद रहेगा। एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला ध्वनिमत से 18वीं लोकसभा के स्पीकर चुन लिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। एनडीए के 13 नेताओं ने अनुमोदन किया। विपक्ष की ओर से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा। इंडिया गठबंधन के 4 नेताओं ने समर्थन किया। हालांकि वोटिंग की नौबत आए बगैर बिरला के नाम को ध्वनिमत से स्पीकर कर लिया गया। पद संभालते ही स्पीकर बिरला ने तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी द्वारा 25 जून 1975 को लगाई गई इमरजेंसी की निंदा करते हुए प्रस्ताव पढ़ा और सदस्यों से मौन रखने को कहा। बिरला ने इसे संविधान पर हमला बताया। विपक्ष ने विरोध किया और प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
Comments
Related

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने संकेत दिया है कि केंद्र सरकार वाहन स्क्रेपिंग पॉलिसी मैं बदलाव कर सकती है।
