The Pillar Logo

शेयर बाजार में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है बावजूद इसके अगस्त के पहले दो हफ्तों में…

  यह लेख 14 August 2024 का है।

शेयर बाजार में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है बावजूद इसके अगस्त के पहले दो हफ्तों में…


शेयर बाजार में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है बावजूद इसके अगस्त के पहले दो हफ्तों में आए 19 आईपीओ में से 90% का प्रदर्शन बेहतर रहा इनमें से 18 कंपनियां अपने इश्यू प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रही है। ट्रेंड लाइन के आंकड़ों के मुताबिक यह ट्रेंड दर्शाता है कि पहले छमाही की तरह दूसरी छमाही में भी देश ने दुनिया भर में आईपीओ एक्टिविटीज के मामले में नेतृत्व जारी रखा।

इससे पहले जुलाई में 31 कंपनियों के आईपीओ आए इस महीने में बोर्ड  सेगमेंट मैं पांच कंपनियों ने कुल 13725 करोड रुपए जुटाए हैं जिसमें ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मैं सबसे अधिक 6145.6 करोड रुपए जुटाए। इसके बाद ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ne 4193.7 करोड़ और सीगल इंडिया ने 1257।

ADVERTISEMENT

अगस्त में आए 19 में से 13 आईपीओ 100% से अधिक सब्सक्राइब हुए सबसे ज्यादा एसएटेक सॉफ्टवेयर का आईपीओ 558 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। इसके बाद फ्रॉम इंडस्ट्रीज के आईपीओ पर 430 गुना अधिक बोली लगी।सबसे अच्छा प्रदर्शन राजपूताना इंडस्ट्रीज का रहा यह 142 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है वही फकॉम होल्डिंग स्टॉक बेस प्राइस से 109 परसेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है।

देश में आईपीओ की जबरदस्त एंट्री ने ग्लोबल कंपनियों का भी ध्यान खींचा है हुंडई इंडिया इस साल 25000 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।वही एसएमई सेगमेंट मैं 14 कंपनियों ने कुल 522.8 करोड रुपए जुटे हैं यानी अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इसके अलावा लोग समेत कई वैश्विक कंपनियों की तैयारी है।

ADVERTISEMENT

Comments

Related