The Pillar Logo

सपा के राज्यसभा सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच मीठी नोक झोंक हुई

सपा के राज्यसभा सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच मीठी नोक झोंक हुई

jagdeep-dhankhar-jaya-bachchan

सपा के राज्यसभा सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच मीठी नोक झोंक हुई यह वाकया तब हुआ जब सभापति ने जया बच्चन को श्रीमती जया अमिताभ बच्चन कहां इस पर जया ने पूछा आपको अमिताभ का मतलब पता है? दरअसल राज्य सभा में मनोहर लाल खट्टर का भाषण खत्म होते ही सभापति धनखड़ ने कहा श्रीमती जया अमिताभ बच्चन इसके बाद जया बच्चन खड़ी हुई उन्होंने सभापति से पूछा सर आपको अमिताभ का मतलब पता है इस पर जगदीप बोले इलेक्शन सर्टिफिकेट में जो नाम आता है और सबमिट किया जाता है उसमें बदलाव की प्रक्रिया है इसका मैं भी लाभ उठाया है।

इसके बाद सभापति ने एक किस्सा साझा किया उन्होंने कहा कि मैं एक बार में फ्रांस गया वहां के होटल में मुझे बताया गया कि हर ग्लोबल आइकॉन के फोटो वहां है। वहां पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर थी मैं अमिताभ पर पूरे देश को गर्व है। इसके बाद जया ने मनोहर लाल की ओर इशारा करते हुए कहा इनके नाम के आगे भी उनकी पत्नी का भी नाम लगा दीजिए। बता दे कि खट्टर ने जया बच्चन से पहले अपना संबोधन दिया था इसलिए उनका नाम लिया।

ADVERTISEMENT

फिर सभापति ने कहा कि कई बार मैंने अपना परिचय अपनी पत्नी डॉक्टर सुदेश के पति के रूप में दिया है इस पर जया बच्चन ने कहा सॉरी सर मुझे पता नहीं था की गौरतलब है की जया बच्चन को जय अमिताभ बच्चन कहकर पुकारा था इसके बाद बस सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुई।


Comments

Related