The Pillar Logo

साइबर ठग को ही ठग लिया कानपुर के लड़के ने ।

साइबर ठग को ही ठग लिया कानपुर के लड़के ने ।


ठग को ही ठगा और रो रो कर ऐसा नाटक किया कि साइबर ठग ने ही रुपए ट्रांसफर कर दिए, और जब पता चला तो गिड़गिड़ाने लगा कि पेसे लौटा दो। हुआ यू कि कानपुर के भूपेंद्र सिंह को साइबर ठग ने  सीबीआई ऑफिसर बनकर के कॉल किया और बोला तुम्हारे नग्न और अश्लील वीडियो मेरे पास है।

ठग ने मॉर्फ फोटो – वीडियो (जो AI से बनी हुई थी) भेजीं और बोला तुम्हारे अगेंस्ट FIR लिखी जा चुकी है ।जेल जाने से बचना चाहते हो तो पैसे ट्रांसफर कर दो।
बस फिर क्या था भूपेंद्र सिंह समझ गया कि यह साइबर ठग है,फर्जी सीबीआई ऑफिसर बनकर कॉल कर रहा है लड़के ने ऐसी कहानी घड़ी कि ठग से ही ₹10000 ट्रांसफर कर लिए।

ADVERTISEMENT

ठग को पता चला कि भूपेंद्र ने उसी को चूना लगा दिया तब फिर ठग गिड़गिड़ाने  लगा और अपने पैसे वापस मांगने लगा।

भूपेंद्र ने बताया कि सीबीआई ऑफिसर बनकर 32 मॉर्फ वीडियो और 48 मॉर्फ फोटो व्हाट्सएप पर भेजे और बोला तुम्हारे अगेंस्ट लड़की ने FIR लिखवाई है और पुलिस तुम्हारे घर कभी भी पहुंच सकती है । तब तक मैं इसकी चल भॉप चुका था और उसी को फ़साने  का प्लान बन चुका था।
  भूपेंद्र बोला मैंने रोते हुए बोला अंकल जी प्लीज मेरी मां को या परिवार वालों को मत बताना नहीं तो मैं मुश्किल में पड़ जाऊंगा (जबकि  मेरी मां का निधन हो चुका है) ठग बोला लेकिन FIR  लिखी जा चुकी है यह समाप्त करने के लिए ₹16000 लगेंगे।

ADVERTISEMENT

7 मार्च ठग का फिर कॉल आया मैंने बोला कि मैं पैसे की व्यवस्था कर रहा हूं। मैं कहानी बनाई कि मैंने घर से सोने की चैन चुराई है अपने दोस्त के पिता जो सुनार है को बेचकर जो 40,000 की बिक जाएगी आपको पैसे दे दूंगा।

8 मार्च को फिर ठग का कॉल आया मैंने बोला कि सुनार  मुझे चैन नहीं दे रहा है चैन के बदले ₹3000 मांग रहा है मैं एक स्टूडेंट हूं मेरे पास पैसे नहीं है मेरी मदद कर दीजिए मुझे आप 3000 रुपए ट्रांसफर कर दीजिए उसने मुझे ट्रांसफर कर दिए मैंने ₹500 और ट्रांसफर कराए और चैन की फोटो भी भेज दी।

ADVERTISEMENT

9 मार्च को ठग का फिर से क़ौल आया तब मैंने उसको दूसरी कहानी बताई कहा कि सोने की चेन को सुनार ने  अपने पास रख लिया है बोला है कि तुम नाबालिक हो अपने माता-पिता को लेकर आओ तब चैन दूंगा और रुपए भी तभी लौट आऊंगा ।

मैं अपने दोस्त से बात कराई दोस्त के कहने पर ठगने 4 हजार रुपए और transfer कर दिए अब तक मैं ठग 7000 रुपए ले चुका ।
  10 मार्च को ठग फिर से कॉल आया तब मैं गोल्ड की चेन पर लोन लेने की कहानी रची गोल्ड लोन लेने वाली कंपनी में गया और ठग की बात कराई वह मेरा दोस्त ही था जिससे बात कराई चैन रखकर 1.1 लाख रुपए का लोन दिलवा दूंगा ऐसा बोला लेकिन प्रोसेसिंग फीस ₹3000 लगेगी , ठग ने झट से ₹3000 फिर से मुझे ट्रांसफर कर दिए इसी प्रकार अब तक मैं ठग से  ₹10000 ठग चुका था। उसके बाद ठग को एहसास हुआ कि ठग ही  ठग लिया है तो गिड़गड़ाने लगा रिक्वेस्ट करने लगा हाथ पर जोड़ने लगा कि मेरे पैसे लौटा दो।

ADVERTISEMENT

Comments

Related