यह लेख 02 February 2024 का है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब बिहार पहुंच गई है सोमवार को कांग्रेस एमपी ने किशनगंज में पैदल मार्च किया।
2 February 2024 18:47 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Congress

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब बिहार पहुंच गई है सोमवार को कांग्रेस एमपी ने किशनगंज में पैदल मार्च किया, जिसके बाद राहुल की यात्रा सुबह ही पश्चिम बंगाल से बिहार में दाखिल हुई थी 25 जनवरी को असम के गोलकगंज से बंगाल के कूचबिहार पहुंचे राहुल के साथ कांग्रेस के तमाम सीनियर नेता भी चल रहे हैं कांग्रेस की माने तो रास्ते में पड़ने वाले राज्यों में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को बुलाने की है मगर कोई आ नहीं रहा ।
अगर बात पश्चिम बंगाल की करें तो पश्चिम बंगाल में 25 से 28 जनवरी को यात्रा में सत्ताधारी त्रिंमूल कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं हुआ जबकि टीएमसी और कांग्रेस दोनों ही इंडिया में शामिल है कांग्रेस ने टीएमसी सरकार पर राहुल की यात्रा में बाधा डालने के आरोप भी लगाए हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से कांग्रेस और टीएमसी एक दूसरे पर लगातार हमले बोल रही है ममता ने कांग्रेस के साथ सीटों का बंटवारा करने से साफ इनकार कर लिया हालांकि कांग्रेस ममता की नाराजगी का जोखिम नहीं लेना चाहती , टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान पर कांग्रेस ने कहा था कि ममता विपक्षी धड़े का महत्वपूर्ण स्तंभ है ।
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने उन्हें यह बताना जरूरी नहीं समझा की यात्रा बंगाल से गुजरेगी वहीं कांग्रेस का दावा है कि उसने टीएमसी को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रशासन पर यात्रा में मुश्किल लगाने के आरोप लगाए थे।टीएमसी ने चौधरी पर ही बंगाल में कांग्रेस से गठबंधन न होने का तीसरा फोड़ा था ।
अगर बात करें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता बनर्जी को पत्र लिखा है उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि राज्य में भारत जोड़ो ने यात्रासही रूप से सुचारू रूप से हो सके पार्टी ने पहले आरोप लगाया था कि जलपाईगुड़ी में राहुल की तस्वीरें वाले उसके कुछ बैनर फाड़ दिए गए।
राहुल की यात्रा 31 जनवरी को फिर मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में दाखिल होगी मुर्शिदाबाद होते हुए 1 फरवरी को यात्रा फिर राज्य से निकल जाएगी देखना होगा कि उन दोनों में ममता या टीएमसी का कोई और नेता राहुल के साथ यात्रा में शामिल होता है या नहीं।
Comments
Related

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए पत्र लिखा।
