राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक अभूतपूर्व फैसला लेते हुए रविवार देर रात राष्ट्रपति की दौड़ से हटने का ऐलान कर दिया।
22 July 2024 18:41 IST
| लेखक:
The Pillar Team
International
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक अभूतपूर्व फैसला लेते हुए रविवार देर रात राष्ट्रपति की दौड़ से हटने का ऐलान कर दिया। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बाइडेन ने मतदान से 106 दिन पहले मैदान से हटाने की घोषणा की इसके साथ ही बिडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में बढ़ते हुए उन्हें समर्थन दिया डेमोक्रेटिक पार्टी से सबसे प्रबल दावेदार कमला अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने वाली पहली भारतवंशी होगी ।
करोड़ों संक्रमण के चलते आइसोलेशन में रह रहे बाइडेन ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की आधुनिक अमेरिकी इतिहास में सभी प्राइमरी जीतने के बाद रेस छोड़ने वाले बाइडेन पहले नेता बन गए हैं। 27 जून को राष्ट्रपति पद की पहली डिबेट में रिपब्लिक एन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से पिछड़ने के बाद से बाइडेन पर भारी दबाव था। 45 बड़े डेमोक्रेटिक नेता सार्वजनिक रूप से बाइडेन को यह नसीहत दे चुके थे।
27 जून को डिबेट में बाइडेन की हार के बाद अमेरिकी सियासत में उठा पलट शुरू हो गई डेमोक्रेटिक कैंप में बाइडेन की उम्मीदवारी के खिलाफ लाम्मबंदी शुरू हो गई इसका नतीजा रविवार रात को बिडेन के रस में हटने के ऐलान से हुआ।
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के किंग मेकर बनकर उभरे ओबामा ने 19 जुलाई को बाइडेन को रेस से हटाने की नसीहत दी थी इसके बाद से ही बाइडेन का हटना लगभग तय माना जा रहा था।