रास स्टडी सर्कल कोचिंग हाथ से में तीन युवकों की मौत के तीसरे दिन आखिर सिस्टम जाग गया
30 July 2024 19:31 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Delhi
राउस स्टडी सर्किल कोचिंग हाथ से में तीन युवाओं की मौत के तीसरे दिन आखिर सिस्टम जाग गया केंद्र सरकार ने हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। सात सदस्यों वाली कमेटी हादसे के कर्म की जांच कर जिम्मेदारी तय करेगी साथ ही ऐसे हादसे रोकने के उपाय सुझाते हुए 30 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। उधर दिल्ली एमसीडी ने ओल्ड राजेंद्र नगर व मुखर्जी नगर में बेसमेंट में चल रहे 20 कोचिंग सेंटर सील कर दिए हैं।
कोचिंग सेंटर वाले इलाकों में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया एमसीडी ने कहा इन्हीं अतिक्रमण के कारण ड्रेनेज चौक हुए थे कई कोचिंग सेंटरों ने बिल्डिंग का निर्माण कर ड्रेनेज बंद कर दिया था एमसीडी ने एक जेईएन को नौकरी से निकाल दिया है और एक को सस्पेंड कर दिया है वही और राजेंद्र नगर के क्षेत्रीय एक्सईएन को कारण बताओं नोटिस दिया है इस बीच पुलिस ने सोमवार को 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया इनमें चार आरोपी बिल्डिंग के मालिक हैं एक ड्राइवर को भी अरेस्ट किया गया।
दूसरी और हाथ से की विस्तृत जांच की मांग और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र ओल्ड राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर इलाके में सड़कों पर डटे हैं। छात्रों के बीच पहुंचे दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख की मदद देने का ऐलान किया हालांकि इसके बावजूद उन्हें छात्रों के गुस्से का सामना करना पड़ा छात्रों ने कहा उन्हें मुआवजा नहीं न्याय चाहिए।