The Pillar Logo

सिर्फ 18 साल की उम्र की राजकुमारी दिया के सेंकडो रिश्ते आये लेकिन राजकुमारी को प्यार नौकर से हुआ।

  यह लेख 31 December 2023 का है।

सिर्फ 18 साल की उम्र की राजकुमारी दिया के सेंकडो रिश्ते आये लेकिन राजकुमारी को प्यार नौकर से हुआ।


राजकुमारी के फैसले का जब विरोध हुआ तो राजकुमारी ने परिवार के खिलाफ करदिया बगावत। राजघराने की बेटी ऐसा कदम उठायेगी किसी ने सोचा भी नहीं था। अपनी प्रेम कहानी पूरी करने के लिए दिया कुमारी ने उठाये ऐसे कदम जो आपको हैरान कर देंगे। दिया कुमारी के नौकर से प्रेम करने के फैसले का जमकर विरोध हुआ और दोनों के प्रेम पथ पर हज़ारों रुकावटें आई।लेकिन फिर भी राजकुमारी ने पूरी की अपनी प्रेम कहानी।

आपको बता दें की जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। दिया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 को हुआ था। राजकुमारी दिया कुमारी की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आज आपको वो ही फिल्मी कहानी सुनाएंगे। आपको बता दें की स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की एकलौती बेटी हैं राजकुमारी ।दीया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई।जिसके बाद वो आगे की पढाई के लिए लंदन चली गयी वहाँ उन्होंने लंदन के चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की। लेकिन लंदन से वापिस आने के बाद राजकुमारी के जीवन में एक ऐसा मोड़ आया जहाँ वो एक नौकर को अपना दिल दे बैठी । जी हाँ जब दिया लंदन से वापिस आई तब वो 18 साल की थी वापस आकर वो राजमहल का एकाउंट सम्भालने लगी जहाँ उन्हे नरेंद्र सिंह से प्यार होगया। वो अपने ब्लॉग मे लिखती हैं कि नरेंद्र सिंह की इमांदरी ने उन्हे बहुत प्रभावित किया। उनका बार बार मन करता की वो नरेंद्र से । वो दोनों कॉमन फ्रेंड्स के घर मिलते थे। दिया आगे लिखती हैं कि जब वे अपने माता पिता के साथ लंदन गयी थी तब वे नरेंद्र को बहुत याद करती थी तब उन्हे ये एहसास हुआ के ये दोस्ती से बढ़कर है कुछ।

कुछ लोग कहते हैं कि नरेंद्र सिंह राजमहल में ड्राइवर थे। तो वहीं कुछ का कहना है की वो एकाउंट डिपार्टमेंट में काम करते थे। आपने राजा रानी की हज़ारों कहानियाँ सुनी होंगी लेकिन इस राजकुमारी की कहानी अलग है राजकुमारी दिया को अपने नौकर से प्यार होगया। जब ये बात सामने आई तो राजमहल में खलबली मच गयी क्योकि एक राजघराने की बेटी नौकर से कैसे प्यार कर सकती है? इसके बाद उनके लिए जल्द ही रिश्ता ढूंढा जाने लगा ।

लेकिन दिया ने अपने प्यार को पाने के लिए सबसे बगावत करदी और 1994 में आर्यसमाज में नरेंद्र सिंह से शादी करली जिसके बाद उन्होंने कोर्ट से भी शादी पर मोहर लगवा ली। दिया कुमारी अपने ब्लॉग में बताती हैं की 2 साल तक उन्होंने अपने परिवार से शादी की बात छुपाई । 1996 mein उन्होंने अपनी माँ को बताया कि उन्होंने शादी करली है। उस वक़्त नरेंद्र सिंह का परिवार भी शादी के खिलाफ था लेकिन बाद में सब ठीक होने लगा जिसे के बाद राजकुमारी ने अपने सपनो के राजकुमार के साथ 1998 में भव्य तरीके से शादी की।

सब कुछ सही चल रहा था दिया अपने वैवाहिक जीवन में बहुत खुश थी। राजकुमारी दिया और नरेंद्र सिंह के के दो बेटे और एक बेटी है। लेकिन कुछ सालों बाद खबर सामने आई कि दिया और नरेंद्र के रिश्ते नें टकराव आने लगे। और दिया और नरेंद्र के बीच वो हुआ जिसकी कभी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। वो सालों का प्यार धीरे dheere नफरत में बदल गया। और एक ऐसा समय आया जब 2015 आने तक इस प्रेम कहानी का अंत होगया। दोनों अलग होगये। बात इतनी बढ़ गयी कि 2019 में दोनों का तलाक होगया।

राजकुमारी दिया आज राजस्थान की राजनीति का एक बहुत बड़ा चेहरा हैं।उन्होंने 10 साल पहले राजनीति में कदम रखा और साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक चुनी गईं। दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से प्रचंड जीत हासिल की है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दीया कुमारी को 158516 वोट मिले।जिस के बाद दिया कुमारी को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बना दिया गया।

ADVERTISEMENT

Comments

Related