The Pillar Logo

प्रधानमंत्री शुक्रवार को हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के चक्कर में देवघर एयरपोर्ट पर 3 घंटे फंसे रहे।

प्रधानमंत्री शुक्रवार को हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के चक्कर में देवघर एयरपोर्ट पर 3 घंटे फंसे रहे।

pm modi plane

प्रधानमंत्री शुक्रवार को हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के चक्कर में देवघर एयरपोर्ट पर 3 घंटे फंसे रहे। प्रधानमंत्री एयर फोर्स वन विमान से बिहार के जमुई में आयोजित सभा में शामिल होने के लिए सुबह 11:00 दिल्ली से देवघर पहुंचे थे वहां से वह जमुई गए। वापस आते वक्त दोपहर 2:30 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन विमान उड़ान नहीं भर पाया पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को जानकारी दी जिस एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान एसपीजी ने प्रधानमंत्री को विमान में ही बैठाया। दिल्ली से वायु सेवा का दूसरा विशेष विमान भेजो जिससे प्रधानमंत्री शाम 5:30 बजे रवाना हुए।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने की अनुमति न मिलने के कारण करीब एक घंटा 50 मिनट फंसा रहा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की सभा के कारण हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं मिली। महागामा विधायक दीपिका सिंह ने कहा कि झारखंड में अपनी हर देखकर बीजेपी बौखलाई हुई है इसीलिए ऐसी हरकतें कर रही है।
भाजपा सांसद आदित्य साहू ने इसे कांग्रेस की नकारात्मक सोच कहा।

ADVERTISEMENT

कहां की यह कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति है लोगों को गुमराह करने की कोशिश है उन्हें भी पता है कि जहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होता है एटीसी वहां दूसरे उड़ानों को अनुमति नहीं देती।

इस पर दीपिका पांडे सिंह कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा राहुल का कॉपर इसलिए रोका गया क्योंकि प्रधानमंत्री देवघर में है लेकिन कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर शासन किया है और ऐसी घटना कभी किसी विपक्ष नेता के साथ नहीं हुई यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।

ADVERTISEMENT

Comments

Related