The Pillar Logo

प्रधानमंत्री ने पानीपत में सोमवार को एलआईसी की बीमा साखी योजना का श्री गणेश किया।

प्रधानमंत्री ने पानीपत में सोमवार को एलआईसी की बीमा साखी योजना का श्री गणेश किया।


प्रधानमंत्री ने पानीपत में सोमवार को एलआईसी की बीमा साखी योजना का श्री गणेश किया। उन्होंने अपने भाषण में 9 तारीख की अहमियत भी साझा की उन्होंने कहा कि आज 9 तारीख है शास्त्रों में ना बहुत शुभ माना जाता है 9 दिसंबर को ही संविधान सभा की पहली बैठक हुई प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने एक है तो सेफ है कुछ इस तरह अपनाया है वह भी एक उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में विपक्ष को भी खूब घेरा कहा कि हर चीज को वोट बैंक के तराजू पर तोड़ने वाले लोग आजकल बहुत परेशान हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा कि चुनाव दर चुनाव मोदी पर माता बहनों बेटियों का आशीर्वाद बढ़ता क्यों जा रहा है जिन लोगों ने माता बहनों को वोट बैंक समझा वह इस रिश्ते को समझ नहीं पाएंगे 10 साल पहले माता बहनों के पास शौचालय नहीं था गैस नहीं थी मोदी ने उन्हें दोनों चीज दिलवाई।

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि आज 30 करोड़ महिलाओं के पास बैंक खाते हैं वह घर की मालकिन है यह ना होते तो गैस सब्सिडी सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाएं इन सभी का लाभ नहीं मिल पाता जिनके खाते नहीं थे वह अब बैंक सखी बन रही है। किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि msp पर फैसले खरीद रहे हैं। अकेले हरियाणा में msp के तौर पर किसानों को एक लाख करोड रुपए दिया जा चुका है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बीमा सखी योजना में लाख महिलाओं को रोजगार देने का लक्ष्य उन्होंने तय किया है। 3 साल आर्थिक मदद दी जाएगी बीमा सेक्टर का डाटा बताता है कि हर महीने एजेंट ₹15000 कमाता है बीमा सखी साल में पौने दो लाख रुपये कमाएगी।

ADVERTISEMENT

Comments

Related