प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार के दिन कॉल पर बात की दोनों के बीच रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर…
28 August 2024 11:00 IST
| लेखक:
The Pillar Team
India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार के दिन कॉल पर बात की दोनों के बीच रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर काफी बातचीत हुई इस दौरान पीएम ने पुतिन को बताया कि भारत शांतिपूर्ण समाधान लाना चाहता है दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर भी बात हुई प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आज उनके राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में चर्चा हुई रूस यूक्रेन युद्ध और प्रधानमंत्री के हालिया यूक्रेन दौरे पर भी बात हुई रूस यूक्रेन युद्ध के स्थाई और शांतिपूर्ण समाधान को लेकर भारत प्रतिबद्ध है।
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से भी बातचीत हुई थी इस वार्ता के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया और बताया गया कि पीएम और बाइडेन ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई है लेकिन व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा गया व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में सिर्फ रूस यूक्रेन युद्ध का ही जिक्र है।
23 अगस्त के प्रधानमंत्री के दौरे को कई महीनो में डिप्लोमेटिक बैलेंसिंग एक्ट के तौर पर देखा गया क्योंकि पिछले महीने रूस जाकर राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के उनके कदम की वैश्विक स्तर पर आलोचना हुई थी और पश्चिमी देशों को यह पसंद नहीं आया।
इस दौरान नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से कहा था की रूस और यूक्रेन को साथ बैठकर इस युद्ध पर बातचीत करनी चाहिए और इसे खत्म कर देना चाहिए और इस शांति बहाली की प्रक्रिया में भारत अपनी सक्रिय भूमिका निभाने चाहेगा।