यह लेख 12 August 2024 का है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किसानों को बड़ी सौगात दी उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109…
12 August 2024 20:30 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किसानों को बड़ी सौगात दी उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109 उच्च उपज देने वाली जलवायु अनुकूल और जैव सशक्त किस्म जारी की इस दौरान एक ऐसा पल भी आया जिसे प्रधानमंत्री के साधारण व्यक्तित्व को साक्षात्कार किया प्रधानमंत्री जब किसानों से बात कर रहे थे तो बारिश शुरू हो गए इसके बावजूद पीएम वहीं खड़े रहे और किसानों से बातचीत करते रहे अधिकारियों ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि इस बातचीत को रद्द कर दिया जाए लेकिन पीएम में जोड़ देकर कहा कि वह बारिश के बावजूद किसानों से बातचीत करेंगे यही नहीं बारिश को देख सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ही पीएम के पास छाता दिया लेकिन पीएम ने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वह खुद ही छाता पकड़ेंगे।
इस दौरान उन्होंने अपने साथ मौजूद किसानों को भी छाते के नीचे बुलाया पीएम ने एक्स पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की और लिखा कि मुझे इस बात का संतोष है कि हमारे किसान प्राकृतिक खेती की और भी तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं और आज उनके अनुभवों को करीब से जानने का मौका मिला इस दौरान हमने प्राकृतिक खेती के लबों पर भी बात की उन्होंने किसानों से बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है इसी दिशा में अन्नदाताओं से मिलने का अनुभव यादगार बन गया।
प्रधानमंत्री ने अपने तीसरे कार्यकाल में तिगुनी गति से काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया उन्होंने नई फसल किस्म को किसानों को समर्पित किया इसके साथ ही उन्होंने किसानों को नई किस्म को अपनाने के लिए भी कहा।

Youtube
Twitter