The Pillar Logo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर मंगलवार को लोकसभा को ढाई घंटे संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर मंगलवार को लोकसभा को ढाई घंटे संबोधित किया।

pm_modi_parliament

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर मंगलवार को लोकसभा को ढाई घंटे संबोधित किया। प्रमुख विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस के मुंह झूठ लग गया है उसने झूठ को राजनीति का हथियार बनाया इनका हौसला इतना बढ़ गया है कि सदन को गुमराह करने का प्रयास हुआ गंभीर है कि हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है सदन में कहा गया कि हिंदू हिंसक होते हैं यह सब सोची सब्जी राजनीति के तहत किया जा रहा है पीएम ने कहा कि कल जो हुआ है उसे गंभीरता से लिए बिना संसदीय लोकतंत्र को रक्षा नहीं कर पाएंगे

इन हरकतों को बालक बुद्धि मानकर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इसके पीछे इरादे नेक नहीं है बालक बुद्धि में ना बोलने का ठिकाना होता है ना व्यवहार का जब यह पूरी तरह सवार होती है तो किसी के गले पड़ जाती है सदन में आंखें मारते हैं देश का रहा है तुमसे नहीं हो पाएगा मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जातियों को लड़ने के लिए नैरेटिव गढ़ रही है।

ADVERTISEMENT

देश की एक हिस्से के लोगों को हैं बताने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता फैलाने के लिए सोची समझी साजिश रच रही है उनके जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं वहां वे आर्थिक अराजकता फैलाने की साजिश रच रही है प्रधानमंत्री मोदी ने पेपर लीक पर भी चिंता जताई।


Comments

Related