प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है यूक्रेन और रूस अब शांति की राख खोजें
24 August 2024 16:52 IST
| लेखक:
The Pillar Team
International
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है यूक्रेन और रूस अब शांति की राख खोजें भारत इस दिशा में हर संभव मदद करने को तैयार है युद्ध की समाप्ति के लिए यूक्रेन और रूस को अब बातचीत की टेबल पर आना चाहिए उन्होंने कहा कि भारत कभी न्यूट्रल नहीं रहा है हम हमेशा शांति के पक्ष में रहे हैं
गिव में शुक्रवार को पीएम ने राष्ट्रपति जेलेंस्कि की के साथ मुलाकात में कहा कि शांति के सभी प्रयासों के साथ भारत खड़ा है जेलेंस्ली ने कहा कि भारत यूएन चार्टर के हिसाब से यूक्रेन की संप्रभुता और भौगोलिक अखंडता का समर्थन करता आया है पीएम मोदी शुक्रवार सुबह विशेष ट्रेन से कीव पहुंचे । उन्होंने यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों से भी मुलाकात की पीएम मोदी यूक्रेन के 1991 में स्वतंत्र देश के रूप में अस्तित्व में आने के बाद यहां आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है।
पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ युद्ध में मारे गए बच्चों के स्मृति स्मारक भी पहुंचे उन्होंने बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को गले लगा लिया और बच्चों की याद में सॉफ्ट टॉयज स्मारक पर रखा
मोदी ने गिव कीव के ओएसिस पीस पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी पुष्प चढ़ाएं उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का शांति का संदेश दुनिया के लिए आज भी जिंदा है हम सभी को शांति की राह पर चलना चाहिए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कुछ ही घंटे में इस फोटो को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए भारत और यूक्रेन के बीच चार अहम समझौता पर भी हस्ताक्षर हुए इनमें यूक्रेन की विकास योजना में भारत की ओर से मानव संसाधन संबंधित सहयोग सबसे अहम माना जा रहा है।