प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रूनेई यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को सिंगापुर पहुंचे
5 September 2024 18:05 IST
| लेखक:
The Pillar Team
PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रूनेई यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को सिंगापुर पहुंचे जहां उनका स्वागत प्रधानमंत्री लॉरेंस वांग ने किया प्रधानमंत्री की यह पांचवीं सिंगापुर यात्रा है होटल पहुंचने पर मोदी जी का भारतीय समुदाय में स्वागत किया यह प्रधानमंत्री ने ढोल भी बजाया और एक भारतीय महिला से राखी भी बंधवाई।
दरअसल सिंगापुर का रियल एस्टेट समूह कैपिटा लैंड 2028 तक भारत में निवेश दोगुना करना चाहता है इस दौर में इस पर मोहर लगाई जा सकती है दोनों देश सेमीकंडक्टर सेक्टर और कौशल विकास वह प्रशिक्षण क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी समझौता कर सकते हैं।
इससे पहले ब्रुनेई में मोदी के सुल्तान बोलकैया के साथ रक्षा व्यापार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई इसके बाद सुल्तान ने नरेंद्र मोदी के सम्मान में दुनिया के सबसे बड़े महल इस्तामा नुरुल इमान में लंच दिया।