प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे
5 November 2024 19:15 IST
| लेखक:
The Pillar Team
BJP

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, उन्होंने बहुत सारी जनसभाएं की उन्होंने कहा कि जब घुसपैठ का मामला कोर्ट जाएगा और प्रशासन इनकार करेगा तो पता चलता है कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो चुकी है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घुसपैठिए आपकी बेटियों को छीन रहे हैं जमीन हड़प रहे हैं और रोटी खा रहे हैं अगर यही हालत रही तो झारखंड में आदिवासी सिमट कर रह जाएंगे।
नरेंद्र मोदी ने कहा की साजिश के तहत झारखंड में आदिवासियों की संख्या कम हो रही है प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब स्कूलों में सरस्वती वंदना पर रोक लग गई तीज त्योहार पर पत्थर बाजी हो रही है माता दुर्गा को रोका जा रहा है कर्फ्यू लगने लगे हैं तो पता चलता है कि झारखंड की स्थिति कितनी खराब है उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री हो मंत्री हो विधायक या सांसद हो कोई भी ऐसा नहीं है जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं हो प्रधानमंत्री ने कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस यह सब झूठ बोलकर सत्ता में आते हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मान लिया है कि कांग्रेस झूठी गारंटी देता है प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस और राजद के गठबंधन वाली सरकार ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को सुविधा देकर आदिवासी पहचान और अस्तित्व को दाग पर लगाया है।
इसी पर पलटवार करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यहां कौन सा मॉडल लागू करना चाहती है उन्होंने छत्तीसगढ़ में जंगल उजाड़ने का जमा लिया क्या झारखंड में भी यही करने वाले हैं उन्होंने कहा कि झारखंड मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ चलने वाला राज्य है वह इसे बदलना चाहते हैं ताकि खनिज संपदा लूट सके हमारी सरकार बनती है तो जितने भी लोगों को विस्थापित किया गया है जितने जंगल उजड़े गए सबका हिसाब लेंगे।