प्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा कांग्रेस नेताओं के 17 सीटों पर बगावती सुर देखे जा सकते हैं
10 September 2024 10:14 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Election News
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा कांग्रेस नेताओं के 17 सीटों पर बगावती सुर देखे जा सकते हैं भाजपा को 13 और कांग्रेस को चार सीटों पर विरोध झेलना पड़ रहा है रविवार को 6 भाजपाइयों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया उधर कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया दो भाजपा के नेता आदित्य चौटाला और शशि रंजन परमार ने पार्टी छोड़ दी है।
भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर रानियां से रणजीत चौटाला, कोसली से पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार रेवाड़ी से सनी यादव और सतीश यादव तोशाम से शशि रंजन परमार और पृथला से दीपक डागर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया उधर पटौदी सीट से टिकट की लाइन में खड़े 42 कांग्रेसियों में से 40 दावेदारों ने चेतावनी दी और अगर दो बार के हारे हुए नेता को टिकट दी तो वह त्यागपत्र दे देंगे यह सभी दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए
आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष उदय भान अपने रिश्तेदार को दो बार टिकट दे चुके हैं और वह दोनों बार हार गए कांग्रेस का शाहाबाद गोहाना बवानी खेड़ा और पानीपत ग्रामीण सीट पर विरोध है शाहाबाद में जजपा से आए रामकरण कला को टिकट देने का कुलविंदर ढकना और अनिल धनतोड़ी ने विरोध किया गोहाना में कांग्रेस छोड़ने के बाद डॉक्टर कपूर ने भाजपा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।