The Pillar Logo

प्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा कांग्रेस नेताओं के 17 सीटों पर बगावती सुर देखे जा सकते हैं

  यह लेख 10 September 2024 का है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा कांग्रेस नेताओं के 17 सीटों पर बगावती सुर देखे जा सकते हैं


प्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा कांग्रेस नेताओं के 17 सीटों पर बगावती सुर देखे जा सकते हैं भाजपा को 13 और कांग्रेस को चार सीटों पर विरोध झेलना पड़ रहा है रविवार को 6 भाजपाइयों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया उधर कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया दो भाजपा के नेता आदित्य चौटाला और शशि रंजन परमार ने पार्टी छोड़ दी है।

भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर रानियां से रणजीत चौटाला, कोसली से पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार रेवाड़ी से सनी यादव और सतीश यादव तोशाम से शशि रंजन परमार और पृथला से दीपक डागर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया उधर पटौदी सीट से टिकट की लाइन में खड़े 42 कांग्रेसियों में से 40 दावेदारों ने चेतावनी दी और अगर दो बार के हारे हुए नेता को टिकट दी तो वह त्यागपत्र दे देंगे यह सभी दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए

ADVERTISEMENT

आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष उदय भान अपने रिश्तेदार को दो बार टिकट दे चुके हैं और वह दोनों बार हार गए कांग्रेस का शाहाबाद गोहाना बवानी खेड़ा और पानीपत ग्रामीण सीट पर विरोध है शाहाबाद में जजपा से आए रामकरण कला को टिकट देने का कुलविंदर ढकना और अनिल धनतोड़ी ने विरोध किया गोहाना में कांग्रेस छोड़ने के बाद डॉक्टर कपूर ने भाजपा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।


Comments

Related