प्रधानमंत्री डरे हुए हैं, मंच पर आंसू भी बहा सकते हैं : राहुल गांधी।
27 April 2024 17:09 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Election News
link copied!
कांग्रेस की आलोचना के लिए पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘वह (मोदी) डरे हुए हैं और मंच पर आंसू तक बहा सकते हैं.’’ उन्होंने कर्नाटक के विजयपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपने प्रधानमंत्री के भाषण सुने हैं. वह डरे हुए हैं. हो सकता है कि वह मंच पर आंसू बहाने लगें.’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं. कभी वह चीन और पाकिस्तान की बात करते हैं, कभी वह आपसे थाली बजाने को कहेंगे और कभी आपके मोबाइल फोन पर टॉर्च लाइट जलाने को कहेंगे.’’