यह लेख 26 July 2024 का है।
पंजाब में वीरवार को भी टुकड़ों में बारिश देखने को मिली लुधियाना बठिंडा, संगरूर नवांशहर में बारिश हुई
26 July 2024 17:57 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Breaking News

पंजाब में वीरवार को भी टुकड़ों में बारिश देखने को मिली लुधियाना बठिंडा, संगरूर नवांशहर में बारिश हुई, अन्य जिलों में बादल तो छाए लेकिन बारिश न होने के चलते उमस और चिपचिपी गर्मी ने पसीने के हाल बेहाल कर दिए।
सूबे में पठानकोट और बठिंडा जिले में सबसे अधिक 39 डिग्री पर रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में भी इसी तरह मौसम बना रहेगा जबकि 27 जुलाई कुछ जिलों में ही बारिश के असर है सूबे मैं इस मानसून सीजन के दौरान 1 जून से लेकर 25 जुलाई तक 103.01 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है जबकि इन दिनों में सामान्य बारिश 185 एम एम होनी चाहिए थी, जो सामान्य से अभी तक 44 फ़ीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है वहीं हिमाचल के मनाली में बुधवार रात बादल फटने से मनाली सोलंग नाला मार्ग बंद हो गया सोलंग वैली में अंजनी महादेव के साथ बहने वाली सरेहीनाला मैं भयंकर बाढ़ की स्थिति बन गई मनाली सोलंग नाला मार्ग पत्थरों से भर गया लाहौल से मनाली आने वाले सभी वाहनों को अटल टनल रोहतांग से आने की बजाय रोहतांग दर्रे से होकर डायवर्ट किया गया।
बादल फटने से चार घर क्षतिग्रस्त हुए हैं एक पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है देश में मानसून को दस्तक दिए 57 दिन बीत चुके हैं लेकिन 36% यानी 263 जिले अभी भी पानी को तरस रहे हैं तमिलनाडु के 19 आंध्र प्रदेश के सेवेन महाराष्ट्र व कर्नाटक के 6 6 और गुजरात के 5 जिलों सहित 63 जिलों में अत्यधिक तो 152 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है।

Youtube
Twitter