बिहार में एक बार फिर सियासी तूफान उठ चुका है।
27 January 2024 21:26 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Bihar
Edited: बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरजेडी नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने वाली है समर्थन वापसी की चिट्ठी राजभवन को शाम 4:00 बजे तक भेज दी जाएगी इसके बाद सरकार बनाने का दावा भी पेश किया जा सकता है राजद के विधायकों की संख्या 75 है राजद विधायक दल की बैठक में विधायकों ने तेजस्वी से नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग रखी है
बिहार में एक बार फिर सियासी तूफान उठ चुका है जहां राजद और जेडीयू एक दूसरे से अलग हो रहे हैं बस एक ऐलान होने की कमी है इसी बीच खबर आई है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बीच बात बिगड़ती जा रही है नीतीश ने लाल के फोन तक को उठाना बंद कर दिया है बीते कुछ समय में लाल यादव ने नीतीश कुमार को करीब 5 बार फोन किया उन्होंने बात करना तो दूर कॉल तक रिसीव करना नहीं चाहा इसके अलावा लाल की ओर से मुलाकात का समय भी मांगा गया था वह भी नहीं मिला नीतीश कुमार की तरफ से इस तरह से लाल की नीतीश से मिलने की सारी कोशिश है बेकार हो गई है।
इसी बीच तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आ रहा है जहां वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस बार बिहार में तख्ता पलट आसानी से नहीं होगा दरअसल केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया उसके बाद ही बिहार की सियासत में एक भूचाल आ गया उसमें बहुत से राजनीतिक रिश्ते बिखर गए।
बिहार नेवस इस्लामी आजकल ओके बीच बीते पिछले कुछ 48 घंटो में ऐसा कुछ चल रहा था जो इशारा करना है कि JDU और आज RJD का रास्ता अब अलग हो गया है बस आधिकारिक ऐलान होना बचा है 25 जनवरी को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई वह बस 15 मिनट में खत्म हो गई तब पता चला कि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी के बीच बात तक नहीं हुई फिर राहुल गांधी के यात्रा को कुछ बिहार में छोड़कर अचानक दिल्ली लौटने की खबर सामने आई तो माना गया कि पश्चिम बंगाल में भी खेल हो गए या ना होवे लेकिन बिहार में खेला हो गया है फिर लाल की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना किसी बात या किसी का नाम लिखे 3 ट्वीट लगातार कर दिए अब क्योंकि बिहार में लोगों का पॉलिटिकल साइंस बड़ा गजब का है इसलिए सब फौरन जान गए कि तेजस्वी की छुट्टी के बीच बहन रोहिणी ने नीतीश चाचा पर पलटवार किया है बाद में नीतीश कुमार ने भी नाराजगी जताई और कैसी त्यागी ने कहा – हू इज़ शी? उसके बाद रोहिणी ने तीनों ट्वीट डिलीट कर दिए इसी तरह बात निकाली और बढ़ती चली गई और किसी ने सोचा भी नहीं था कि बिहार में खेला हो गया है ।
अगर आपको पूरे घटनाक्रम को समझाएं तो 19 जनवरी को जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया और कहा कि बिहार में खेला होवे जिसके बाद 23 जनवरी को अचानक राज भवन पहुंचे नीतीश कुमार राज्यपाल के साथ 50 मिनट की मीटिंग की उसी दिन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की गई जिसके बाद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रिया अदा किया इसके बाद 24 जनवरी को नीतीश ने परिवारवाद पर हमला बोला और मंच से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी 25 जनवरी को सिर्फ 15 मिनट में खत्म हो गई थी कैबिनेट की बैठक और लालू की बेटी रोहिणी का नीतीश कुमार पर पांच ट्वीट के जरिए आया इसके बाद 26 जनवरी को कार्यक्रम में शामिल हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी और दोनों ने आपस में बात तक नहीं की उसके बाद 26 जनवरी को राज्य भवन में it कार्यक्रम का आयोजन हुआ और आज ईडी कॉन्ग्रेस मंत्री विधायक नहीं पहुंचे साथी अकेले तब बढ़ गई जब्ती जस्सी की कुर्ती से उनका नाम हटाया गया।
इन लगातार हो रही घटनाओं के बाद बिहार के सियासत में एक भूचाल आ गया है जिसके बाद कहां जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर खिला कर चुके हैं और फिर से एक बार बिहार में तख्तापलट होने जा रहा है।