The Pillar Logo

अजमेर में नड्डा ने कांग्रेस पर लगाया दोगलेपन का आरोप, कहा- 50 लाख युवाओं के साथ हुआ अन्याय।

  यह लेख 20 October 2023 का है।

अजमेर में नड्डा ने कांग्रेस पर लगाया दोगलेपन का आरोप, कहा- 50 लाख युवाओं के साथ हुआ अन्याय।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वीरों की धरती और वीर भूमि पर जो जोश में अपने कार्यकर्ताओं में देख रहा हूं. ये साफ़ तौर पर बता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति राजस्थान की जनता ने अपना मन बना लिया है और ये संकल्प लिया है की जनता राजस्थान में परिवर्तन चाहती है. कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय कर संकल्प लेकर परिवर्तन लाने का मन बनाया गया है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा अजमेर (राजस्थान) में सम्भल बैठक को संबोधित करते हुए
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा अजमेर (राजस्थान) में सम्भल बैठक को संबोधित करते हुए

राजस्थान की जनता अपने आप को थका सा महसूस करती है. महिलाओं का उत्पीड़न, किसानों और युवाओं के साथ धोखा, आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार को अलविदा कहने का राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है.इसके साथ जी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के साथ ही संभाग की सभी 29 विधानसभा सीटों पर फतेह का मंत्र दिया।

ADVERTISEMENT

आपको बता दे की राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा बुधवार को मार्बल एसोसिएशन सभागार में अजमेर संभाग के चुनिंदा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की संभागीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो की रिपोर्ट की माने तोह महिला उत्पीड़न में राजस्थान नंबर एक पर है. ऐसे हजारों मामले हैं जिसमें मानवता शर्माती है. गहलोत सरकार की उदासीनता हम सबको देखने को मिलती है।

उन्होंने कहा कि 17 पेपर लीक हुए. 50 लाख से ज्यादा यूथ के साथ अन्याय हुआ. इसलिए युवाओं ने भी मन बना दिया है. वो इस सरकार को धत्ता दिखाने के लिए तैयार है. किसान कर्जमाफी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसान उद्वेलित है. वह इंतजार कर रहा है कि कब चुनाव हो और कब कांग्रेस को जनता जवाब दें. नड्डा ने लाल डायरी पर कांग्रेस के दोगलेपन, महिला उत्पीड़न समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

ADVERTISEMENT

क्या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वाकई जनता मन टटोल लिया है ? क्या 3 दिसबर को राजस्थान की सयासत का पास पलट जायेगा ? और भाजपा सियासी गद्दी पर बैठेगी।

जानने के लिए जुड़े रहिये The Pillar के साथ।

ADVERTISEMENT

Comments

Related