यह लेख 17 May 2024 का है।
नागरिकता संशोधन कानून के तहत नई दिल्ली में बुधवार को 14 लोगों को नागरिकता दी गई।
17 May 2024 13:27 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Breaking News

नागरिकता संशोधन कानून के तहत नई दिल्ली में बुधवार को 14 लोगों को नागरिकता दी गई। गृह सचिव अजय भल्ला ने इन लोगों को नागरिकता का सर्टिफिकेट दिया मोदी सरकार ने 11 मार्च को सीएए लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया था गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा इन लोगों ने पोर्टल पर नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था जिसके बाद उनकी एप्लीकेशन प्रोसेस की गई और फिर नागरिकता का सर्टिफिकेट दिया गया गृह सचिव ने सभी आवेदकों को बधाई दी और नागरिकता देते हुए सीएए की खास बातें बताएं।
इन लोगों को नागरिकता देने के साथ भी पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ना के शिकार होकर भारत आए गैर मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई सी ए ए को 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत आए बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ना के शिकार गैर मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता प्रदान करने के लिए दिसंबर 2019 में लाया गया था।
इनमें हिंदू सिख जैन बौद्ध पारसी और ईसाई समुदाय के लोग शामिल है कानून बनने के बाद सीएए को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई लेकिन जिन नियमों के तहत भारत की नागरिकता दी जाने थे उन्हें 4 साल से अधिक की देरी के बाद इस साल 11 मार्च को जारी किया गया है।

Youtube
Twitter