The Pillar Logo

MP Election: पहले चुनाव लड़ने से इंकार, अब प्रचार से दूरी बना ली, बोली- कुर्सी किसी की नहीं होती

  यह लेख 03 November 2023 का है।

MP Election: पहले चुनाव लड़ने से इंकार, अब प्रचार से दूरी बना ली, बोली- कुर्सी किसी की नहीं होती

mp elections 2023

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार ज़ोरों शोरों से हो गया है. अब इस बीच मंत्री मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रचार करने से दूरी बना ली है इससे पहले उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर संगठन को पहले ही बता दिया था, उनका एक और बयान लोगो का बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, उनका कहना है कि कुर्सी किसी की नहीं होती, कुर्सी बदल जाती है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
आपको बता दें ग्वालियर में जब यशोधरा राजे सिंधिया से चुनाव न लड़ने के बाद प्रचार करने को लेकर सवाल पूँछा तो उन्होंने जवाब में कहा ‘वह चुनाव में प्रचार नहीं करेंगी. क्योंकि अगर चुनाव प्रचार करना होता, तो अपने लिए कर लेती, फिर मैं ही खुद चुनाव में खड़ी होती. मैं अम्मा महाराज के नैतिक मूल्यों पर चलने का प्रयास कर रही हू.’।

हालांकि उन्होंने सरकार बनाने के सवाल को लेकर कहा ‘मध्य प्रदेश में चुनाव का माहौल अच्छा है, पीएम मोदी आ रहे हैं, गृहमंत्री आ रहे हैं, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपनी विजय पताका फेहरायेगी और पुनः सरकार बनायेगी। बता दें कि यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी विधानसभा सीट से लगातार चुनाव लड़ रही थी. लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। जिसके बाद बीजेपी ने यहां से देवेंद्र जैन को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस की तरफ से केपी सिंह को विपक्षी उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है।

ADVERTISEMENT

Comments

Related