महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में तेज हवा बारिश से छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा ढहने और इससे आहत लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को माफी मांगी
31 August 2024 19:33 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Maharashtra
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में तेज हवा बारिश से छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा ढहने और इससे आहत लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को माफी मांगी पालघर जिले में एक सभा में पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने हृदय के भावों को व्यक्त करना चाहता हूं छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक नाम या राजा नहीं है वह हमारे देवता है आज मैं उनके चरणों में सर झुकाता हूं और अपने देवता से माफी मांगता हूं इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा हमारे संस्कार अलग है हम वह लोग नहीं जो आए दिन भारत मां के महान सपूत वीर सावरकर को अनाप-शनाप गालियां देते हो उसके बावजूद माफी मांगने को तैयार नहीं अदालत में जाकर लड़ाइयां लड़ते हैं महाराष्ट्र की जनता उनके संस्कार को जान ले यह हमारे संस्कार है कि इस धरती पर आते ही मैंने पहले काम मेरे आराध्य देव शिवाजी के चरणों में सिर झुकाकर क्षमा मांगने का किया पीएम मोदी ने 4 दिसंबर 2023 को शिवाजी की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था प्रतिमा 26 अगस्त को दे गई थी रैली से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पालघर जिले के दहानू के पास 76000 करोड रुपए की वाधवान बंदरगाह परियोजना का भूमि पूजन भी किया था उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से 12 लाख नौकरियां पैदा होगी।
यह देश का सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट और गहरे पानी के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक होगा। इसका निर्माण वाधवान पोर्ट प्रोजेक्ट लिमिटेड करेगी।