माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने रक्तदान क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए एम्स बाढसा में सम्मानित किया
16 February 2025 09:00 IST
| लेखक:
The Pillar Team
India

चरखी दादरी – माडल दादरी जिला बनाओं संगठन को रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए एम्स बाढसा में आयोजित छठे स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड, एम्स के उच्च डायरेक्टर एस राघवन, आलोक ठक्कर, विक्रम पंचोली अधिकारियों, डाक्टर दीप्ती रंजन व मौजिज व्यक्तियों द्वारा मंच के माध्यम से यह सम्मान भंेट किया गया। संगठन संस्थापक पूर्व बैंक मैनेजर बलवान साहु के निर्देशानुसार आयोजन मे शिरकत कर रहे युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल साहु ने मंच पर यह सम्मान ग्रहण किया। संगठन व उनके कार्याे की सराहना की गई। गौरतबल है कि लगातर छठी बार एम्स ने संगठन व अनिलबलवान साहू को स्थापना दिवस पर सम्मानित किया है।
मौजिज लोगों द्वारा अनिल साहु को इसी प्रकार आगे भी मानवता की सेवा में डटा रहने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक बाढडा एम्स एन सी आई के छठे स्थापना दिवस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंच पर पूरे प्रदेश व केंद्र से आए हुए चिकित्सा अधिकारियों तथा अन्य मौजिज लोगों ने माडल दादरी जिला बनाओं संगठन के प्रयासो की भरपूर सराहना की।
रक्तदान शिवरों की मुहिम की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता सेवा का श्रेष्ठ कदम बताया। मंच के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की मुहिम से न जाने कितने मरीजों की जान बचाने में सहयोग मिला, कोरोना काल की विकट परिस्थितियो में आरंभ की गई माडल दादरी जिला बनाओं संगठन की मुहिम लगतार जारी है, यह काफी सराहनीय व प्रेरणादायी है। अधिवक्ता अनिल साहु ने बताया कि संगठन द्वारा लगातार सामाजिक कर्तव्यों के प्रति अपने दायित्व को अंजाम दिया जा रहा है, जहां तक संभव रहेगा जनसेवा का सिलसिला रूकेगा नही बल्कि आगे बढता रहेगा।