The Pillar Logo

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरा।

  यह लेख 30 July 2024 का है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरा।

rahul-gandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरा। उन्होंने कहा देश भय के चक्रव्यूह में फंसा है। युवा किसान कामगार और सरकार के मंत्री भी डरे हैं।

पीए जिस कमल के फूल को लहराते हैं उसी के आकार वाला चक्रव्यूह छह लोगों के नियंत्रण में राहुल ने कहा हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु यह चक्रव्यूह नहीं भेद पाए थे पर आज का युवा अर्जुन है विपक्षी गठबंधन इंडिया के साथ वह इसे तोड़ेगा राहुल ने कहा हम शिवजी की बारात हैं पीएम नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और चार अन्य के इस चक्रव्यूह को भेद देंगे।

ADVERTISEMENT

इसी पर भाजपा ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा जिस फूल को ब्रह्मा जी लक्ष्मी जी तथा सरस्वती जी ने आसन बनाया पवित्रता के प्रतीक उसे फूल को हिंसक बात कर राहुल गांधी ने फिर हिंदू धर्म का अपमान किया है इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा राहुल अग्निपथ स्कीम पर देश को गुमराह कर रहे हैं मैं सदन में अग्निपथ स्कीम को लेकर बयान देने को तैयार दरअसल राहुल ने कहा था कि शाहिद अग्नि वीरों के परिवारों को एक करोड़ का मुआवजा नहीं बीमा राशि दी गई है संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा राहुल गांधी को संसदीय नियम पढ़ने और पालन करने की नसीहत दी।


Comments

Related