यह लेख 30 July 2024 का है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरा।
30 July 2024 19:34 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Governement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरा। उन्होंने कहा देश भय के चक्रव्यूह में फंसा है। युवा किसान कामगार और सरकार के मंत्री भी डरे हैं।
पीए जिस कमल के फूल को लहराते हैं उसी के आकार वाला चक्रव्यूह छह लोगों के नियंत्रण में राहुल ने कहा हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु यह चक्रव्यूह नहीं भेद पाए थे पर आज का युवा अर्जुन है विपक्षी गठबंधन इंडिया के साथ वह इसे तोड़ेगा राहुल ने कहा हम शिवजी की बारात हैं पीएम नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और चार अन्य के इस चक्रव्यूह को भेद देंगे।
इसी पर भाजपा ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा जिस फूल को ब्रह्मा जी लक्ष्मी जी तथा सरस्वती जी ने आसन बनाया पवित्रता के प्रतीक उसे फूल को हिंसक बात कर राहुल गांधी ने फिर हिंदू धर्म का अपमान किया है इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा राहुल अग्निपथ स्कीम पर देश को गुमराह कर रहे हैं मैं सदन में अग्निपथ स्कीम को लेकर बयान देने को तैयार दरअसल राहुल ने कहा था कि शाहिद अग्नि वीरों के परिवारों को एक करोड़ का मुआवजा नहीं बीमा राशि दी गई है संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा राहुल गांधी को संसदीय नियम पढ़ने और पालन करने की नसीहत दी।
Comments
Related

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने संकेत दिया है कि केंद्र सरकार वाहन स्क्रेपिंग पॉलिसी मैं बदलाव कर सकती है।
