यह लेख 18 October 2023 का है।
MP Assembly Elections 2023: बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट अंतिम समय से काटने पर छिड़ा विवाद।
18 October 2023 20:00 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Election News
जी हाँ बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक कोलारस को अंतिम समय में टिकट न मिलने से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की और पार्टी के फैसले का विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस नेता रघुवंशी के समर्थकों को कमलनाथ ने दो टूक जवाब दे दिया. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 15 ऑक्टोबर को जारी हुई जिसमें144 उम्मीदवारों के नाम हैं और सूची जारी होने के बाद बागवत और विरोध के सुर फूटने लगे हैं.
दरअसल, सोमवार को कमलनाथ के बंगले पर शिवपुरी से आए वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक पहुंचे थे और मांग कर रहे थे कि वीरेंद्र रघुवंशी को शिवपुरी से टिकट दिया जाए. इस दौरान कमलनाथ से रघुवंशी समर्थकों की बातचीत का वीडियो किसी ने बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
अब बीजेपी नेता इस वीडियो को जमकर पोस्ट कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं की ओर से जारी किये वीडियो में कमलनाथ बोलते दिख रहे हैं, ‘इसमें कोई मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई. आप वीरेंद्र की बात मत कीजिए. मैंने उसे जॉइन कराया है. केपी सिंह ने कहा कि मेरी दिग्विजय सिंह से बात हो गई. दिग्विजय सिंह बोले कि मेरी केपी सिंह से बात हो गई. दोनो ही नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ने की बात कर रहे हैं।
इस पूरे वाकए का वीडियो अब बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एमपी बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा, “दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए…” अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गये. खैर आप भी कर ही क्या सकते हैं जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गयी है।